फ्यूचर ग्रुप की दिलालिया कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) के संभावित खरीदारों में रिलायंस रिटेल भी शामिल है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) सहित तीन कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज (FEL) के ‘संभावित’ खरीदार के रूप में चुना गया है। बता दें कि FEL अभी कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) में है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने तीन संभावित रिजॉल्यूशन आवेदकों (PRA) की शुरुआती लिस्ट को फाइनल किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
ये दो कंपनियां भी हैं शामिल
RRVL के अलावा स्टील मेकर Jindal (India) और पॉलिएस्टर विस्कोस और ब्लेंडेड फैब्रिक बनाने वाली कंपनी GBTL भी लिस्ट में हैं। PRA द्वारा रिजॉल्यूशन प्लान जमा करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त 2023 है। कंपनी के ऑपरेशनल क्रेडिटर्स की याचिका पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इस साल मार्च में FEL के लिए कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस शुरू की थी। RRVL फ्यूचर ग्रुप की एक अन्य प्रमुख कंपनी फ्यूचर रिटेल के संभावित खरीदारों में भी शामिल है। फ्यूचर रिटेल भी कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत है।
अगस्त 2020 में होनी थी 24713 करोड़ रुपये की डील
FEL रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग सेगमेंट्स में काम करने वाली ग्रुप की उन 19 कंपनियों का हिस्सा है, जिन्हें अगस्त 2020 में घोषित 24713 करोड़ रुपये के डील के तहत रिलायंस रिटेल को ट्रांसफर किया जाना था। डील के अनुसार, सभी कंपनियों का FEL में विलय किया जाना था और फिर मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई में इसे ट्रांसफर किया जाना था। पिछले साल अप्रैल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह डील रद्द कर दी थी। उसके बाद FEL ने अपने कई नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर पर ब्याज भुगतान में चूक की है।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज द्वारा दी गई एक सूचना के अनुसार, रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल को गारंटी वाले क्रेडिटर्स से कुल 7,014.83 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त हुए हैं। इसमें से 6,952.42 करोड़ रुपये के दावे मंजूर किए गए हैं। इसी तरह इसे बिना गारंटी कर्ज देने वालों से 8,805.09 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त हुए हैं जिनमें से 5,313.27 रुपये के दावे स्वीकार कर लिए गए हैं। रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल को ऑपरेशन के लिए कर्ज देने वालों से 172 करोड़ रुपये के दावे मिले हैं। इसके अलावा सांविधिक बकाया के 14.75 करोड़ रुपये के दावे मिले हैं। रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल को एफईएल के कर्मचारियों से भी कुछ दावे मिले हैं।