Get App

Retail Inflation: अक्टूबर में घटकर 0.25% पर आई महंगाई, 2012 के बाद सबसे निचला स्तर; खाने-पीने की चीजों के घटे दाम

Retail Inflation: अक्टूबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई घटकर 0.25% पर आ गई, जो 2012 के बाद सबसे निचला स्तर है। खाने-पीने की चीजों के दामों में बड़ी गिरावट रही, जबकि तेल, सोना और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में महंगाई बढ़ी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:40 PM
Retail Inflation: अक्टूबर में घटकर 0.25% पर आई महंगाई, 2012 के बाद सबसे निचला स्तर; खाने-पीने की चीजों के घटे दाम
अक्टूबर में अनाज की महंगाई -0.92% रही, जो पिछले चार सालों में सबसे कम है।

Retail Inflation: भारत की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) अक्टूबर 2025 में तेजी से घटकर 0.25% पर आ गई। यह 2012 में शुरू हुई मौजूदा सीरीज का सबसे निचला स्तर है। सितंबर में यह दर 1.44% थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के 12 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह गिरावट मुख्य रूप से खाने-पीने की चीजों के दामों में लगातार कमी की वजह से आई है।

खाने-पीने की चीजों में बड़ी राहत

खाद्य वस्तुओं का सूचकांक (Food Index) अक्टूबर में -5.02% पर रहा, जो सितंबर के -2.3% से और नीचे आया है। इसका मतलब है कि अनाज, दाल, सब्जियों और अन्य जरूरी खाद्य वस्तुओं के दामों में गिरावट जारी रही। मासिक आधार पर देखें तो अक्टूबर में खाद्य कीमतें 0.25% घटीं, जबकि कुल मूल्य सूचकांक में 0.15% की हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अनाज, दाल और सब्जियों के दाम घटे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें