Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Moneycontrol News AUGUST 29, 2024 / 5:02 PM IST

RIL AGM 2024 Highlights: न्यू एनर्जी बिजनेस होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के ताज का नया रत्न: मुकेश अंबानी

RIL AGM Highlights: मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस ग्रुप इस दशक के अंत से पहले अपने आकार को दोगुना करने और आने वाले दशकों में तेजी से बढ़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए भारत के लिए वेल्थ क्रिएशन और हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएशन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं

RIL Annual General Meeting Highlights: 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 47वीं सालाना आम बैठक (AGM) आयोजित की गई। इस बैठक में कंपनी की ग्रोथ और फ्यूचर प्लान्स के बारे में तमाम डिटेल्स साझा की गईं। साथ ही कुछ घोषणाएं भी हुईं। इनमें जियो ब्रेन और जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान भी शामिल रहा। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर इस दिवाली

RIL AGM live Updates: बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण डिटेल साझा कीं, साथ ही कुछ अहम घोषणाएं भी कीं।
RIL AGM live Updates: बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण डिटेल साझा कीं, साथ ही कुछ अहम घोषणाएं भी कीं।
AUGUST 29, 2024 / 4:45 PM IST

Reliance AGM Live Updates: RIL के शेयर 1.5% तेजी के साथ बंद

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 28 अगस्त को कारोबार बंद होने पर बीएसई पर 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3040.85 रुपये पर सेटल हुए। दिन में शेयर ने 3074.80 रुपये का हाई छुआ। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी की मीडिया इकाइयों के विलय को मंजूरी मिलने के बाद TV18 Broadcast और Network18 Media & Investments के शेयरों में इंट्राडे में 13 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। TV18 Broadcast का शेयर कारोबार खत्म होने पर बीएसई पर करीब 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.61 रुपये और Network18 Media का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती के साथ 99.51 रुपये पर सेटल हुआ।

    AUGUST 29, 2024 / 4:37 PM IST

    Reliance AGM Live Updates: 'मैं और अन्य सीनियर मैनेजमेंट मेंबर्स इस इंस्टीट्यूशन के केवल ट्रस्टी'

    मुकेश अंबानी ने कहा, "मेरा दृढ़ रूप से मानना है कि मेरा परिवार और मैं, और मैनेजमेंट टीम के अन्य वरिष्ठ सदस्य, इस महान इंस्टीट्यूशन के केवल ट्रस्टी हैं। मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति कोई महत्व नहीं रखती। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बहुमूल्य इंस्टीट्यूशन को अगली पीढ़ी को एक ठोस आधार पर सौंपना हमारी जिम्मेदारी है। इससे वे रिलायंस को सफलता की और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकेंगे।"

    आगे कहा, "आकाश, ईशा और अनंत ने बोर्ड के सदस्य के रूप में अभी एक साल पूरा किया है। उन्होंने रिलायंस के अगली पीढ़ी के नेतृत्व में बराबरी के लोगों में पहले स्थान पर रहते हुए बड़ी ज़िम्मेदारियां लेने के लिए कदम बढ़ाया है।"

      AUGUST 29, 2024 / 4:32 PM IST

      Reliance AGM Live Updates: अपने आकार को दोगुना करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है ग्रुप

      मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस ग्रुप इस दशक के अंत से पहले अपने आकार को दोगुना करने और आने वाले दशकों में तेजी से बढ़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इससे दुनिया की सबसे सम्मानित और वैल्यूएबल कंपनियों में हमारी पोजिशन और मजबूत होगी।"

        AUGUST 29, 2024 / 4:29 PM IST

        Reliance AGM Live Updates: न्यू एनर्जी बिजनेस होगा रिलायंस के ताज का नया रत्न

        मुकेश अंबानी ने कहा, "हमारा न्यू एनर्जी बिजनेस रिलायंस के ताज का नया रत्न होगा। मुझे लगता है कि अगले 5-7 सालों में यह हमारे O2C बिजनेस जितना ही बड़ा और प्रॉफिटेबल हो जाएगा। और मुझे पूरा भरोसा है कि ग्रीन फ्यूल और AI-बेस्ड समाधान, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ इंजन बनेंगे।"

          AUGUST 29, 2024 / 4:26 PM IST

          Reliance AGM Live Updates: देश के लिए वेल्थ क्रिएशन और स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएशन एक ही सिक्के के दो पहलू

          मुकेश अंबानी ने कहा, 'अपने पिता धीरूभाई अंबानी के पदचिन्हों पर चलते हुए, मैंने हमेशा माना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए भारत के लिए वेल्थ क्रिएशन और हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएशन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जब भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती है और मजबूत होती है, जो कि निश्चित रूप से होगी, तो यह रिलायंस के लिए अपने सभी कारोबारों को बढ़ाने और तेजी से वैल्यू क्रिएट करने के लिए अधिक अवसर पैदा करती है। और जब रिलायंस तेजी से बढ़ती है, जो निश्चित रूप से बढ़ेगी, तो यह भारत की समावेशी समृद्धि में अधिक योगदान देगी।'

            AUGUST 29, 2024 / 4:20 PM IST

            RIL AGM Live Updates: AI के जरिए सस्ती मेडिकल सेवाएं देने पर फोकस

            नीता अंबानी ने यह भी कहा कि रिलायंस फाउंडेशन के जरिए अब छात्रों की मदद करने का विचार है। हम करीब 25 करोड़ स्कूली बच्चों की मदद करेंगे। इसके अलावा AI के जरिए सस्ती मेडिकल सेवाएं देने पर फोकस है। पिछले साल 10 लाख मरीजों की सेवा की, जिनमें से 10,000 बच्चे थे।

              AUGUST 29, 2024 / 4:17 PM IST

              RIL AGM Live Updates: 'स्वदेश' को वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना

              नीता अंबानी ने स्वदेश पहल को लेकर कहा, "स्वदेश भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध कलात्मक विरासत के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। यह हमारे देश की सदियों पुरानी कला और शिल्प को संरक्षित करने और बढ़ावा देने का एक सामूहिक प्रयास है। यह सब पिछले साल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के शुभारंभ पर एक प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ और अब सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए एक आंदोलन बन गया है। स्वदेश 'मेक इन इंडिया' की भावना को उजागर करता है और हमारे कुशल कारीगरों को सम्मान, जीविका और वैश्विक मान्यता प्रदान करता है।"

              “भारत में स्टोर खोलने के अलावा, अब हम स्वदेश को वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं, ताकि अमेरिका और यूरोप में भी इसकी मौजूदगी हो। कश्मीर से कन्याकुमारी तक और सिक्किम से भुज तक, हमारे कलाकारों और कारीगरों के काम और आवाज को अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देखा और सुना जा सकेगा।"

                AUGUST 29, 2024 / 4:13 PM IST

                RIL AGM Live Updates: 7.7 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन तक पहुंची फाउंडेशन

                नीता अंबानी के मुताबिक, “रिलायंस फाउंडेशन की विभिन्न पहलों के माध्यम से, हमें भारत के सभी राज्यों और 56,000 गांवों में 7.7 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को छूने का सौभाग्य मिला है। जैसे-जैसे हम रिलायंस फाउंडेशन के पंद्रहवें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, हमारा संकल्प और भी गहरा और मजबूत होता जा रहा है, ताकि हम और भी अधिक बदलाव पैदा कर सकें और लाखों भारतीयों को एक उज्जवल, सुरक्षित, हरियाली से भरपूर, अधिक न्यायसंगत, करुणामयी और समृद्ध भविष्य की ओर ले जा सकें।”

                  AUGUST 29, 2024 / 4:09 PM IST

                  RIL AGM Live Updates: बुनियादी साक्षरता के लिए अपनी तरह की पहली पहल

                  नीता अंबानी ने कहा, 'रिलायंस फाउंडेशन LiftEd की एक गौरवशाली फाउंडिंग मेंबर भी है। इस मल्टी पार्टनर कंसोर्शियम का उद्देश्य डेवलपमेंट इम्पैक्ट बॉन्ड और एड टेक एक्सेलेरेटर के माध्यम से भारत में 40 लाख बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना है। यह सरकार के निपुण भारत मिशन के साथ जुड़ी अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका उद्देश्य 2025 तक भारत के प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक बच्चे के लिए फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमरेसी हासिल करना है। हमने साइबर सुरक्षा, एआई और सस्टेनेबिलिटी जैसे 100, भविष्य के लिए तैयार कोर्सेज बनाने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ भी भागीदारी की है। इसका लक्ष्य 5 लाख युवाओं तक पहुंचना है।'

                    AUGUST 29, 2024 / 4:02 PM IST

                    RIL AGM Live Updates: भारत को बनाना है ग्लोबल स्पोर्टिंग पावरहाउस

                    एजीएम में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, 'भारत को एक ग्लोबल स्पोर्टिंग पावरहाउस बनाना हमारा घोषित लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हमारा ध्यान एक मजबूत स्पोर्टिंग इकोसिस्टम बनाने पर रहा है, जो जमीनी स्तर से लेकर उच्चतम स्तर तक हमारे एथलीटों को सपोर्ट करे। यह जरूरी है कि हम अपने बच्चों को कम उम्र से ही प्रशिक्षित करना शुरू कर दें। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए एक आंदोलन की जरूरत है कि हमारे देश के हर बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ खेल का अधिकार भी मिले।'

                      AUGUST 29, 2024 / 3:59 PM IST

                      Reliance AGM Live Updates: जामनगर बनेगा नए ऊर्जा व्यवसाय का भी केंद्र

                      मुकेश अंबानी ने कहा, “जामनगर दुनिया की एनर्जी कैपिटल है। 2025 तक जामनगर हमारे नए ऊर्जा व्यवसाय का भी केंद्र बन जाएगा। धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स एक ही स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे आधुनिक, मॉड्यूलर और इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम होगा। हम इस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को स्थापित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और 75,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने के लिए तैयार हैं।”

                        AUGUST 29, 2024 / 3:56 PM IST

                        Reliance AGM Live Updates: भारत के पश्चिमी तट पर होगी इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी

                        मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने भारत के पश्चिमी तट पर पूरी तरह से ऑटोमेटेड, मल्टी-GW इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया है। यह 2026 तक तैयार हो जाएगी। यह गीगा-फैक्ट्री पूरी तरह से एडेप्टेबल होगी, जो अल्कलाइन, पीईएम और एईएम जैसी विभिन्न तकनीकों को सपोर्ट करने में सक्षम होगी। यह फैसिलिटी इंडस्ट्री 4.0 मानकों का इस्तेमाल करके बनाई गई है और बाजार की मांग को पूरा करने के लिए मॉड्यूलर तरीके से विस्तार योग्य होगी।”

                          AUGUST 29, 2024 / 3:52 PM IST

                          Reliance AGM Live Updates: 5-7 साल में न्यू एनर्जी बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने का लक्ष्य

                          रिलायंस इंडस्ट्रीज का अगले 5-7 साल में न्यू एनर्जी बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने का लक्ष्य है। कंपनी ने कच्छ के पास वेस्ट लैंड लीज पर लिया है। इस जगह से देश की 10% ऊर्जा जरूरत पूरी होगी। एजीएम में यह भी ऐलान किया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की केमिस्ट्री बेस्ड बैटरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अगले साल की दूसरी छमाही तक उत्पादन शुरू कर देगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने जामनगर में 30 GWh वार्षिक क्षमता वाली एक इंटीग्रेटेड एडवांस्ड केमिस्ट्री बेस्ड बैटरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निर्माण शुरू कर दिया है। यह भी घोषणा की गई कि 2026 तक मल्टी GW इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग इकाई शुरू की जाएगी।

                            AUGUST 29, 2024 / 3:48 PM IST

                            Reliance AGM Live Updates: साल के अंत तक शुरू होगा सोलर PV मॉड्यूल का उत्पादन

                            मुकेश अंबानी ने कहा, "इस साल के अंत तक हम अपने खुद के सोलर फोटो वोल्टेइक (पीवी) मॉड्यूल का उत्पादन शुरू कर देंगे। अगली तिमाहियों में हम अपनी इंटीग्रेटेड सोलर प्रोडक्शन फैसिलिटीज का पहला चरण पूरा कर लेंगे। इसमें मॉड्यूल, सेल, ग्लास, वेफर, इंगोट और पॉलीसिलिकॉन शामिल हैं। इन फैसिलिटीज की शुरुआती वार्षिक क्षमता 10 गीगावाट है।"

                              AUGUST 29, 2024 / 3:44 PM IST

                              Reliance AGM Live Updates: 2025 तक लगाए जाएंगे 55 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट

                              मुकेश अंबानी के मुताबिक, कंपनी की PET BOTTLES की रिसाइकिलिंग की क्षमता वर्तमान में 200 करोड़ है। इसे 500 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है। बायो एनर्जी के ऊपर कंपनी का काम जारी रहेगा। इसके अलावा कंपनी अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने पर भी काम कर रही है। 2025 तक 55 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाए जाएंगे और बायो एनर्जी कारोबार से 30,000 नौकरियां जनरेट होंगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जामनगर में बायोएनर्जी डीप टेक सेंटर लगाए जांएगे।

                                AUGUST 29, 2024 / 3:39 PM IST

                                RIL AGM Live Updates: हजीरा में भारत का पहला विश्व स्तरीय इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट

                                मुकेश अंबानी के मुताबिक, "रिलायंस इंडस्ट्रीज हजीरा में भारत का पहला विश्व स्तरीय इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट बना रही है। यह वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन इकाइयों में शुमार होगा। हम इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इस्तेमाल के लिए कार्बन फाइबर के कंपोजिट्स के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना जारी रखे हुए हैं।"

                                  AUGUST 29, 2024 / 3:37 PM IST

                                  RIL AGM Live Updates: JIO BP के पास कुल 1778 आउटलेट

                                  मुकेश अंबानी ने JIO BP की ग्रोथ के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में JIO BP के पास कुल 1778 आउटलेट हैं और कंपनी के कुल 4800 चार्जिंग पॉइंट हैं। JIO BP स्टेशन पर 105 कन्वीनिएंस स्टोर हैं। उन्होंने आगे कहा कि जस्ट डायल के जरिए SME कारोबार मजबूत हुआ है। जस्ट डायल के कुल 17 करोड़ यूजर हैं, जिनका फायदा मिलेगा। KG-D6 ब्लॉक का प्रोडक्शन करीब 30 MMSCMD पर पहुंच गया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि क्रूड प्रोसेसिंग में 13 नए ग्रेड शामिल किए गए हैं। उम्मीद है कि 2026-27 तक PVC, CPVC क्षमता में 15 लाख टन का इजाफा होगा।

                                    AUGUST 29, 2024 / 3:34 PM IST

                                    RIL AGM Live Updates: ओ2सी कारोबार का पिछले साल रेवेन्यू 5,64,749 करोड़

                                    एजीएम में मुकेश अंबानी ने बताया कि साल 2030 तक नेचुरल मिक्स का हिस्सा 15% होगा। FY24 में ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कारोबार का EBITDA 20,000 करोड़ रुपये रहा। ओ2सी कारोबार ने पिछले साल 5,64,749 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 62,393 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया।

                                      AUGUST 29, 2024 / 3:30 PM IST

                                      RIL AGM Live Updates: रिटेल बिजनेस को दोगुना करने का लक्ष्य जरूर होगा पूरा

                                      ईशा अंबानी का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कंपनी अगले 3 से 4 सालों में रिटेल बिजनेस को डबल करने के अपने लक्ष्य को पा लेगी।

                                        AUGUST 29, 2024 / 3:28 PM IST

                                        RIL AGM Live Updates: मेट्रो कैश एंड कैरी के अधिग्रहण से ओम्नी चैनल क्षमताएं बनीं मजबूत

                                        ईशा अंबानी के मुताबिक, "हम 7-इलेवन को एक अग्रणी 24x7 कन्वीनिएंस डेस्टिनेशन के रूप में भी स्थापित कर रहे हैं। यह भारतीयों की रुचि के अनुसार लोकलाइज्ड फ्रेश फूड और बेवरेजेस प्रदान करता है। मेट्रो कैश एंड कैरी के अधिग्रहण से ओम्नी चैनल क्षमताओं को मजबूती मिली है। AVAASA ने 2000 करोड़ रुपये की आय पार कर ली है। JOHN PLAYERS ने 1000 करोड़ की आय पार की है। A-JIO की ऑनलाइन फैशन में मौजूदगी और मजबूत हो चुकी है। हम कई फॉर्मेट जैसे कि टीरा, सेफोरा, किको मिलानो और ब्लशलेस में ओम्नीचैनल रणनीति के जरिए अपनी मौजूदगी बना रहे हैं। हम अपने मौजूदा फॉर्मेट- ग्रॉसरी, फैशन और फार्मा में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपनी ब्यूटी और पर्सनल केयर पेशकशों को बढ़ा रहे हैं। इनसाइट कॉस्मेटिक्स में हमारा निवेश हमें अपना खुद का ब्रांड पोर्टफोलियो बनाने में सक्षम बना रहा है।"

                                          AUGUST 29, 2024 / 3:21 PM IST

                                          Reliance AGM Live Updates: FY24 में खुले 1840 नए स्टोर

                                          रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस की देखरेख ईशा अंबानी पिरामल कर रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि RRVL का FY24 में रेवेन्यू 3.06 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष के दौरान 1840 नए स्टोर खोले गए। कंपनी के स्टोर्स में फुटफॉल का आंकड़ा 100 करोड़ पहुंच चुका है। कुल ग्राहकों की संख्या 30 करोड़ हो चुकी है।

                                            AUGUST 29, 2024 / 3:18 PM IST

                                            Reliance AGM Live Updates: RRVL के पास 19,000 स्टोर

                                            एजीएम में रिटेल बिजनेस को लेकर ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानि RRVL अब स्टोर्स की संख्या के मामले में दुनिया में 5वें नंबर पर है। RRVL के पास 19,000 स्टोर हैं। ये 7,000 से ज्यादा शहरों में फैले हुए हैं। RRVL का 40 लाख किराना पार्टनर्स से करार है। आय के मामले में RRVL टॉप 30 रिटेलर्स में शामिल है। कंपनी 3.2 करोड़ वेअरहाउसेज के साथ सप्लाई कर रही है।

                                              AUGUST 29, 2024 / 3:14 PM IST

                                              Reliance AGM Live Updates: मनीकंट्रोल बन रहा एक एडवांस्ड फिनटेक प्रोवाइडर

                                              मुकेश अंबानी के मुताबिक, 'मनीकंट्रोल भारत के और उसके बाहर के यूजर्स के लिए डेटा और एनालिटिक्स के एक एडवांस्ड फिनटेक प्रोवाइडर के रूप में तब्दील हो रहा है।इसके 7 करोड़ यूनीक विजिटर हैं। हमारी प्रीमियम सेवा, MC Pro के अब 8,50,000 से अधिक पेड सब्सक्राइबर हैं। यह इसे वैश्विक स्तर पर टॉप-10 सब्सक्रिप्शन साइट में से एक बनाता है, वहीं भारत में यह सबसे बड़ी सब्सक्रिप्शन साइट है।"

                                                AUGUST 29, 2024 / 3:09 PM IST

                                                Reliance AGM Live Updates: मीडिया कारोबार ने 10,000 करोड़ रुपये की आय हासिल की

                                                मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया कारोबार ने 10,000 करोड़ रुपये की आय हासिल की है। स्पोर्ट्स कारोबार में 62% की ग्रोथ दिखी है। IPL व्यूअरशिप में 38% की ग्रोथ दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमन में जियो सिनेमा के 1.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। NEWS18 चुनाव नतीजे के दिन टॉप TV न्यूज चैनल रहा। वहीं बजट के दिन CNBC TV18 की व्यू्अरशिप 82% दर्ज की गई। मनीकंट्रोल के विजिटर्स की संख्या 7 करोड़ हो चुकी है, जबकि Firstpost ग्लोबल न्यूज पावरहाउस बन रहा है।

                                                  AUGUST 29, 2024 / 3:03 PM IST

                                                  Reliance AGM Live Updates: जियो होम में नए फीचर्स

                                                  जियो होम ऐप को लॉन्च किया गया है। जियो होम में नए फीचर्स का ऐलान किया गया है। आकाश अंबानी ने बताया कि JIO TV OS को सेटअप बॉक्स में लॉन्च किया गया है। AI के जरिए JIO सेटअप बॉक्स इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। HELLO JIO के जरिए सेटअप बॉक्स चलाना आसान बनाया गया है। साथ ही जियो ऐप स्टोर पहले से ज्यादा बेहतर और आसान बन गया है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए कनेक्टिविटी बढ़ी है और इसकी मदद से जीवन आसान बनाने की कोशिश की गई है।

                                                  यह भी कहा गया कि JIO TV+ के जरिए 860 TV चैनेल मिलेंगे। JIO फोन कॉल AI लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से कॉल को TEXT में बदला जा सकेगा।

                                                    AUGUST 29, 2024 / 2:52 PM IST

                                                    RIL AGM Live Updates: दिवाली से Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर

                                                    मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह ऑफर इस साल दिवाली से शुरू होगा। इस ऑफर में जियो यूजर्स को 100 जीबी तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा ताकि वे अपने फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स, सभी दूसरे डिजिटल कंटेंट और डेटा को सिक्यो​र तरीके से स्टोर और एक्सेस कर सकें।

                                                      AUGUST 29, 2024 / 2:43 PM IST

                                                      RIL AGM Live Updates: मुकेश अंबानी ने बताया AI कैसे बेहतर बना सकता है हालात

                                                      मुकेश अंबानी के मुताबिक, एजुकेशन सेक्टर में AI लर्निंग पर फोकस है। AI से किसानों को मौसम की जानकारी मिल सकेगी, शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार आएगा, देश के 30 करोड़ छात्रों को AI लर्निंग से फायदा मिलेगा, AI डॉक्टर के जरिए देश हेल्दी और फिट बनेगा, 24/7 AI डॉक्टर की सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही AI व्यापार के जरिए MSMEs को मदद मिलेगी।

                                                        AUGUST 29, 2024 / 2:37 PM IST

                                                        RIL AGM Live Updates: JioBrain की शुरुआत की घोषणा

                                                        मुकेश अंबानी ने कहा, “Jio में हम हमेशा तेजी से स्केलिंग, हायर एफिशिएंसी और बेहतर ग्राहक सेवा के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने में सबसे आगे रहे हैं। और अब, AI हमारे हर काम का अभिन्न अंग बन गया है। हमने अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को तेजी से बढ़ाया है, जनरेटिव AI में लेटेस्ट को अपनाया है। और हम अपनी सभी प्रक्रियाओं और पेशकशों में AI को शामिल कर रहे हैं। रियल टाइम, डेटा-ड्रिवन इनसाइट्स और ऑटोमेशन के साथ एंड-टू-एंड वर्कफ्लो बना रहे हैं। यह हमें इंटर्नल यूजर्स और ग्राहकों दोनों को बेहतर, अधिक रिस्पॉन्सिव सर्विसेज देने में मदद कर रहा है। AI अपनाने को कारगर बनाने के लिए, Jio ऐसे उपकरणों और प्लेटफॉर्म का एक व्यापक सूट विकसित कर रही है जो पूरे AI लाइफसाइकिल को कवर करता है। हम इसे Jio Brain कहते हैं।”

                                                          AUGUST 29, 2024 / 2:33 PM IST

                                                          RIL AGM Live Updates: दुनिया में सबसे तेजी से 5जी अपनाने का रिकॉर्ड

                                                          मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो ट्रू 5जी ने दुनिया में सबसे तेजी से 5जी अपनाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया है। यह दुनिया के सबसे एडवांस्ड 5जी नेटवर्क में से एक बन गया है। केवल दो वर्षों में, 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने जियो ट्रू 5जी को अपनाया है। हमने केवल 100 दिनों में ही एयर फाइबर के नए 10 लाख ग्राहक हासिल कर लिए हैं। अब हम हर 30 दिन में 10 लाख घरों को जोड़ने की चुनौती ले रहे हैं। इस गति के साथ, हमें रिकॉर्ड गति से 10 करोड़ होम ब्रॉडबैंड ग्राहकों के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का भरोसा है।" मुकेश अंबानी कहते हैं।

                                                            AUGUST 29, 2024 / 2:29 PM IST

                                                            RIL AGM Live Updates: जियो एक सच्चा डीप टेक इनोवेटर

                                                            मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फास्टैस्ट ग्रोइंग डिजिटल कंपनी बनी हुई है। इसका रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू को पार कर गया है। यह एक सच्चा डीप टेक इनोवेटर है। इसने देश को 5जी डार्क से 5जी ब्राइट में तब्दील किया है। गुजरे साल जियो ट्रू 5जी का पूरे देश में रोलआउट कंप्लीट किया गया।

                                                              AUGUST 29, 2024 / 2:22 PM IST

                                                              Reliance AGM Live Updates: जियो कस्टमर का एवरेज मंथली डेटा यूज 30 GB

                                                              मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के 49 करोड़ कस्टमर हैं। हर जियो कस्टमर एवरेज 30 जीबी डेटा मंथली यूज कर रहा है। जियो के होम कस्टमर की संख्या 3 करोड़ है। मौजूदा डेटा प्राइस, ग्लोबल एवरेज का एक चौथाई और विकसित देशों में डेटा प्राइस का 10 प्रतिशत है। हम अपने वैल्यूड कस्टमर्स के बेहद आभारी हैं।

                                                                AUGUST 29, 2024 / 2:18 PM IST

                                                                Reliance AGM Live Updates: नौकरियों के लिए नया इंसेटिव बेस्ड इंगेजमेंट मॉडल

                                                                मुकेश अंबानी के मुताबिक, रोजगार के मोर्चे पर रिलायंस नए इंसेटिव बेस्ड इंगेजमेंट मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी ने पिछले साल 1.7 लाख नई जॉब क्रिएट कीं। वित्त वर्ष 2024 में रिसर्च और डेवलपमेंट पर 437 मिलियन डॉलर खर्च किए। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सोसायटी के लिए ग्रेट वैल्यू क्रिएट करने में लगातार जुटी है।

                                                                  AUGUST 29, 2024 / 2:15 PM IST

                                                                  Reliance AGM Live Updates:: हमारा भविष्य काफी उज्ज्वल: मुकेश अंबानी

                                                                  मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल रिलायंस ने 2555 पेटेंट फाइल किए। हमारा भविष्य, हमारे अतीत से उज्ज्वल है। हम रिलायंस को निकट भविष्य में टॉप 30 लीग में जगह बनाते हुए देख सकते हैं। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।

                                                                    AUGUST 29, 2024 / 2:10 PM IST

                                                                    Reliance AGM Live Updates: शेयरहोल्डर्स कंपनी की बैकबोन: मुकेश अंबानी

                                                                    हम वेल्थ क्रिएट कर रहे हैं, हाइएस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट और सर्विसेज उपलब्ध करा रहे हैं। शेयरहोल्डर्स कंपनी की बैकबोन हैं। हम शॉर्ट टर्म प्रॉफिट के कारोबार में नहीं हैं।

                                                                      AUGUST 29, 2024 / 2:04 PM IST

                                                                      Reliance AGM 2024 Live: 1:1 बोनस इश्यू देने पर विचार

                                                                      देश की सबसे वैल्यएबल कंपनी RIL 5 सितंबर को 1:1 रेशियो में बोनस इश्यू देने पर विचार करेगी। कारोबार के विस्तार और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए कंपनी ने यह ऐलान किया है।

                                                                        AUGUST 29, 2024 / 2:03 PM IST

                                                                        RIL 47th AGM Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक शुरू

                                                                        रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कंपनी के सभी डायरेक्टर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग ले रहे हैं। मीटिंग की शुरुआत चेयरमैन मुकेश अंबानी के शेयरहोल्डर्स को संबोधन से हुई है।

                                                                          AUGUST 29, 2024 / 1:41 PM IST

                                                                          Reliance AGM 2024 Live: जानिए कहां देख सकते हैं लाइव

                                                                          Reliance AGM 2024 Live: रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग आज 2 बजे से शुरू होने वाला है। जिसे आप अलग -अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं। यहां हम नीचे आपको वो लिंक दे रहे हैं जहां आप AGM देख सकते हैं।

                                                                          Link: https://jiomeet.jio.com/rilagm/joinmeeting

                                                                          Reliance Updates Channel: https://www.youtube.com/user/flameoftruth2014

                                                                          Playback URL: https://youtube.com/live/myn2DqU3094

                                                                          Jio: https://www.youtube.com/jio

                                                                          Playback URL: https://www.youtube.com/watch?v=myn2DqU3094

                                                                          FACEBOOK

                                                                          Reliance Industries Limited Page: https://www.facebook.com/RelianceIndustriesLimited

                                                                          Playback URL: https://www.facebook.com/events/610199153827102/

                                                                          Jio: https://www.facebook.com/Jio

                                                                          Playback URL: https://www.facebook.com/events/1241770857010122/?ref=newsfeed

                                                                          TWITTER

                                                                          @RIL_Updates (https://x.com/ril_updates)

                                                                          Playback URL: https://x.com/i/broadcasts/1mnGeAZvaBZGX

                                                                          @RelianceJio (https://x.com/reliancejio)

                                                                          Playback URL: https://x.com/i/broadcasts/1YqxovbpzzBJv

                                                                            AUGUST 29, 2024 / 1:36 PM IST

                                                                            RIL AGM Live Updates: डेटा ट्रैफिक के मामले में जियो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

                                                                            5G सेवाओं को बढ़ावा देने के कारण रिलायंस जियो डेटा ट्रैफिक के मामले में वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है। रिलायंस की डिजिटल कारोबार इकाई जियो इन्फोकॉम का सब्सक्राइबर बेस जून 2024 तिमाही में बढ़कर 48.97 करोड़ हो गया। मार्च 2024 के अंत में यह 48.18 करोड़ था। जून तिमाही में जियो का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर 180.5 रुपये से बढ़कर 181.7 रुपये हो गया। वहीं शुद्ध लाभ 11.7 प्रतिशत बढ़कर 5,698 करोड़ रुपये हो गया।

                                                                              AUGUST 29, 2024 / 1:30 PM IST

                                                                              RIL AGM Live Updates: बनने वाली है ₹70000 करोड़ से अधिक की मीडिया कंपनी

                                                                              भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बुधवार, 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी की मीडिया इकाइयों के विलय को मंजूरी दे दी। प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस विलय समझौते को दोनों पक्षों की ओर से प्रस्तावित कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दी है। इस विलय समझौते के तहत 70,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाली देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी अस्तित्व में आएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया इकाई वायकॉम18 और वॉल्ट डिज्नी की मीडिया इकाई स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विलय की घोषणा साल की शुरुआत में की गई थी।

                                                                                AUGUST 29, 2024 / 1:02 PM IST

                                                                                RIL AGM Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कितना कर्ज

                                                                                रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक, इसका शुद्ध ऋण जून 2024 तिमाही में घटकर 1.12 लाख करोड़ रुपये रह गया। 31 मार्च 2024 तक यह 1.16 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी का खुदरा कारोबार से मुनाफा 4.6 प्रतिशत बढ़कर 2,549 करोड़ रुपये हो गया है। जून तिमाही में रिलायंस रिटेल के स्टोर्स की संख्या बढ़कर 18,918 हो गई। मार्च अंत तक यह 18,836 थी।

                                                                                  AUGUST 29, 2024 / 12:44 PM IST

                                                                                  RIL AGM Live Updates: उत्तराधिकार योजना पर भी रहेगी नजर

                                                                                  AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज की उत्तराधिकार योजनाओं को लेकर और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। मुकेश अंबानी ने 2022 में उत्तराधिकार की रूपरेखा का खुलासा करते हुए घोषणा की थी कि ईशा अंबानी रिटेल बिजनेस, आकाश अंबानी जियो और अनंत अंबानी एनर्जी बिजनेस का नेतृत्व करेंगे। हालांकि मुकेश अंबानी 5 वर्षों के लिए कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर बने रहेंगे।

                                                                                    AUGUST 29, 2024 / 12:13 PM IST

                                                                                    Reliance AGM Live Updates: जून 2024 तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत गिरा

                                                                                    अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,138 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16,011 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड 18,951 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का एबिटा दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 42,748 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 2.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2.31 लाख करोड़ रुपये था।

                                                                                      AUGUST 29, 2024 / 11:44 AM IST

                                                                                      Reliance AGM Live Updates: न्यू एनर्जी क्षेत्र पर भी फोकस

                                                                                      रिलायंस की एजीएम में न्यू एनर्जी क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट को लेकर भी निवेशकों की महत्वपूर्ण रुचि है। निवेशकों की नजर प्रोजेक्ट कमीशनिंग के लिए विशिष्ट टाइमलाइंस और इन वेंचर्स से संभावित आय के आकलन से जुड़ी डिटेल पर रहेगी। FY24 के लिए, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने सोलर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए पूंजीगत व्यय में 1 अरब डॉलर एलोकेट किया है।

                                                                                        AUGUST 29, 2024 / 11:43 AM IST

                                                                                        Reliance AGM Live Updates: 5G मॉनेटाइजेशन प्लान्स

                                                                                        रिलायंस जियो का 5G रोलआउट तेजी से आगे बढ़ रहा है। AGM से रिलायंस जियो की 5G नेटवर्क को मॉनेटाइज करने की रणनीतियों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। विश्लेषक उम्मीद जता रहे हैं कि AGM में सब्सक्राइबर ग्रोथ, रेवेन्यू स्ट्रैटेजीस और अंतर्राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं पर अपडेट सामने आ सकता है।

                                                                                          AUGUST 29, 2024 / 11:40 AM IST

                                                                                          Reliance AGM Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी

                                                                                          गुरुवार, 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी है। बीएसई पर कीमत 3000 रुपये के आसपास है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 50.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 24 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

                                                                                            AUGUST 29, 2024 / 11:38 AM IST

                                                                                            Reliance AGM Live Updates: रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के IPO का है खास इंतजार

                                                                                            इस बैठक में निवेशकों की नजर मुख्य रूप से रिलायंस जियो या रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर किसी भी योजना या तारीख की घोषणा पर रहेगी। 2019 की एजीएम के दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट ने 5 वर्षों के अंदर दोनों व्यवसायों को लिस्ट करने की योजना की घोषणा की थी। तब से, निवेशक इन लिस्टिंग की घोषणा के लिए समयसीमा का अनुमान लगा रहे हैं।

                                                                                              AUGUST 29, 2024 / 11:37 AM IST

                                                                                              नमस्कार

                                                                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।