मदरसन ग्रुप की ऑटो इकाई ने जापान की दिग्गज कंपनी Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है। जानकारी के मुताबिक मदरसन ग्रुप की समवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (SMRPBV) ने अपनी विजन सिस्टम्स डिविजन के जरिए जापान के Valeo SE की Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है।
इस सौदे के तहत इचिकोह इंडस्ट्रीज के मिरर बिजनेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी 520 करोड़ येन (29.41 करोड़ रुपये) में मदरसन ग्रुप के पास हो जाएगी। यह सौदा छह से आठ महीने में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। शेयर की बात करें तो कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में मदरसन सूमी सिस्टम्स (Samvardhana Motherson International Share Price) में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है और अभी यह 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 112.90 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।
इचिकोह अपने मिरर बिजनेस के तहत जापान और चीन में गाड़ियों में लगने वाले मिरर और इससे जुड़े प्रोडक्ट को डेवलप करती है और बनाती है। इसकी सप्लाई बड़े तौर पर जापान की ऑटो कंपनियों को होती है। 2021 में इसका रेवेन्यू 1580 करोड़ येन (893.46 करोड़ रुपये) था। अब सौदे के बाद इस कारोबार में मदरसन जापान और चीन में तीन मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज जोड़ेगी।
इसके अलावा इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो में 260 पेटेंट भी ऐड होंगे यानी कि इचिकोह का मिरर बिजनेस हासिल करने के बाद मदरसन इसमें तीन मैन्यूफैक्चरिंग फैसलिटीज जोड़ेगी और प्रोडक्ट्स भी बढ़ाएगी। SMRPBV ने यह जानकारी आज 26 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।
Motherson का ये है पूरा प्लान
जुलाई 2022 में मदरसन ने जापान के हामामात्सु (Hamamatsu) में दो फैसिलिटीज स्थापित की थी और अब इचिकोह के मिरर कारोबार का अधिग्रहण मदरसन के 3CX10 स्ट्रेटजी के तहत बड़ा कदम है। कंपनी की 3CX10 स्ट्रैटजी यह है कि वर्ष 2025 तक किसी भी देश, कंपोनेंट या कस्टमर की संख्या कुल टर्नओवर से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है कि यह स्ट्रेटजी डाइवर्सिफिकेशन की है।
इचिकोह के मिरर बिजनेस को खरीदने के बाद जापान के डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग में मदरसन की स्थिति मजबूत होगी और इसकी न सिर्फ जापानी ग्राहकों बल्कि वैश्विक स्तर पर ग्राहकों के बीच पैठ बनेगी।