Credit Cards

Harsha Engineers Listing: हर्षा की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को हर्ष, कमजोर मार्केट में भी मिला 40% गेन

Harsha Engineers Listing: हर्षा इंजीनियरिंग के आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन हासिल हुआ है

अपडेटेड Sep 26, 2022 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
Harsha Engineers Listing: प्रेसिशन बेयरिंग बनाने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल के शेयरों की आज शानदार लिस्टिंग हुई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Harsha Engineers Share Price: प्रेसिशन बेयरिंग बनाने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों की आज शानदार लिस्टिंग हुई। इसके शेयर 330 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 40 फीसदी प्रीमियम यानी 450 रुपये पर लिस्ट हुए। इसमें निवेशकों का रूझान दिख रहा है और इसके भाव मजबूत हो रहे हैं। अभी यह एनएसई पर 44 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ 475.60 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

    घरेलू मार्केट में गिरावट के बीच हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग ने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनों में डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है। हालांकि इसका हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग पर खास असर नहीं दिखा और आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिला।

    IPO को भी मिला था शानदार रिस्पांस


    हर्ष इंजीनियर्स के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। 755 करोड़ रुपये का यह इश्यू 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 455 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और 300 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) विंडो के तहत बिक्री हुई है।

    जुटाए गए पैसों का क्या होगा इस्तेमाल?

    नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में 270 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा। इसके अलावा 77.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मशीनरी खरीदने और 7.12 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी मरम्मत और मौजूदा फैसिलिटीज के रिनोवेशन और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

    इंडियन होटल्स, टाटा स्टील और JSW स्टील पर JEFFERIES से जानें कैसे होगी आपकी कमाई

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    हर्षा ग्रुप की हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल भारत में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में रेवेन्यू के हिसाब से प्रेसिशन बेयरिंग केज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका कारोबार पांच महाद्वीप के 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसका कारोबार इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी, दो सेग्मेंट में है।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 45.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.94 करोड़ और रेवेन्यू 876.73 करोड़ रुपये से उछलकर 1339 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।