Harsha Engineers Share Price: प्रेसिशन बेयरिंग बनाने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों की आज शानदार लिस्टिंग हुई। इसके शेयर 330 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 40 फीसदी प्रीमियम यानी 450 रुपये पर लिस्ट हुए। इसमें निवेशकों का रूझान दिख रहा है और इसके भाव मजबूत हो रहे हैं। अभी यह एनएसई पर 44 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ 475.60 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
घरेलू मार्केट में गिरावट के बीच हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग ने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनों में डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है। हालांकि इसका हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग पर खास असर नहीं दिखा और आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिला।
IPO को भी मिला था शानदार रिस्पांस
हर्ष इंजीनियर्स के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। 755 करोड़ रुपये का यह इश्यू 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 455 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और 300 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) विंडो के तहत बिक्री हुई है।
जुटाए गए पैसों का क्या होगा इस्तेमाल?
नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में 270 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा। इसके अलावा 77.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मशीनरी खरीदने और 7.12 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी मरम्मत और मौजूदा फैसिलिटीज के रिनोवेशन और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
हर्षा ग्रुप की हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल भारत में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में रेवेन्यू के हिसाब से प्रेसिशन बेयरिंग केज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका कारोबार पांच महाद्वीप के 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसका कारोबार इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी, दो सेग्मेंट में है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 45.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.94 करोड़ और रेवेन्यू 876.73 करोड़ रुपये से उछलकर 1339 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।