Credit Cards

इंडियन होटल्स, टाटा स्टील और JSW स्टील पर JEFFERIES से जानें कैसे होगी आपकी कमाई

JEFFERIES ने INDIAN HOTELS पर निवेश राय देते हुए कहा कि भारत G20 की अध्यक्षता करेगा इसके लिए कई बैठकें आयोजित होंगी जिसकी वजह भारत में इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा

अपडेटेड Sep 26, 2022 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
JEFFERIES ने STEEL सेक्टर पर राय देते हुए कहा है कि इसके आगे भी फ्लैट स्टील की कीमतें घटने की आशंका है जबकि इंपोर्ट प्राइस से इसकी कीमतें अभी भी 6-11% ज्यादा हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है आज किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

    JEFFERIES की INDIAN HOTELS पर निवेश राय

    JEFFERIES ने INDIAN HOTELS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाया। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 325 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि होटल इंडस्ट्री के रेंटल में मजबूती कायम है। इन्होंने FY23-FY25 के लिए EBITDA अनुमान 14-19% बढ़ाया है।


    इसके अलावा भारत में होने वाले बड़े इंवेट्स से भी इसे फायदा मिलेगा। भारत G20 की अध्यक्षता करेगा। इस समारोह के लिए के लिए कई बैठकें आयोजित होंगी। भारत में G20 बैठक से इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा। इसके आगे ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी की मांग बढ़ेगी। वहीं कोविड के बाद डिमांड में मजबती का ट्रेंड बरकरार है।

    JEFFERIES की STEEL सेक्टर पर निवेश राय

    JEFFERIES ने STEEL सेक्टर पर निवेश राय देते हुए कहा कि भारतीय फ्लैट स्टील की कीमतें घटीं हैं। जून तिमाही से ही फ्लैट स्टील की कीमतें 19% नीचे हैं। जेफरीज का मानना है कि इसके आगे भी कीमतें घटने की आशंका है। हालांकि इंपोर्ट प्राइस से फ्लैट स्टील की कीमतें अभी भी 6-11% ज्यादा हैं। इसकी डिमांड बढ़ सकती है, लेकिन इसके साथ ही इसको लेकर ग्लोबल जोखिम बरकरार है।

    स्टील सेक्टर के स्टॉक्स पर राय देते हुए JEFFERIES ने कहा इस सेक्टर में निवेश के लिए लिहाज से इन्हें JSW Steel के स्टॉक्स की तुलना में Tata Steel ज्यादा पसंद आ रहा है। टाटा स्टील पर इन्होंने होल्ड रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 87 रुपये से बढ़ाकर 95 रुपये तय किया है। वहीं JSW Steel जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस 385 रुपये तय किया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।