Credit Cards

अब BSNL संभाल रही MTNL के ग्राहक, सिंधिया बोले- कर्ज चुकाने के लिए बेची जाएगी MTNL की संपत्ति

MTNL अब टेलीकॉम सेवाएं नहीं देगी। 1 जनवरी 2025 से इसके सभी ऑपरेशन BSNL को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। संचार मंत्री सिंधिया ने कहा कि MTNL की संपत्तियां बेचकर कर्ज चुकाया जाएगा। वहीं, BSNL का प्रदर्शन तेजी से सुधर रहा है।

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 10:33 PM
Story continues below Advertisement
MTNL ₹8,000 करोड़ से अधिक के कर्ज पर चूक कर चुकी है।

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को CNBC-TV18 को दिए एक विशेष साक्षात्कार में स्पष्ट किया कि 1 जनवरी 2025 से MTNL के सभी ऑपरेशन BSNL को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इसका मतलब है कि अब कर्ज से लदी MTNL के ग्राहकों को सभी टेलीकॉम सेवाएं BSNL ही उपलब्ध करा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अब MTNL के रिवाइवल का सवाल ही नहीं उठता। क्योंकि 1 जनवरी 2025 से MTNL के सभी ऑपरेशन BSNL को ट्रांसफर हो चुके हैं। अब BSNL ही MTNL के ग्राहकों के लिए ऑपरेटर है।'

सिंधिया ने यह भी स्पष्ट किया कि MTNL में अब केवल उसका बैंक लोन और सरकारी इक्विटी बची है। उन्होंने कहा, 'बैंक लोन को फिर से बैंकों के साथ दोबारा बातचीत के जरिए सुलझाया जा रहा है। यह प्रक्रिया वित्त मंत्रालय की निगरानी में हो रही है।'


MTNL का बकाया कर्ज कैसे चुकाया जाएगा?

सिंधिया ने बताया कि MTNL की बैलेंस शीट पर मौजूद संपत्तियों का मुद्रीकरण (asset monetisation) किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तब समानांतर रूप से (pari passu) स्क्वायरिंग-अप एक्सरसाइज की जाएगी।'

इसका मतलब है कि सरकार MTNL की बची संपत्तियां बेचकर पैसा जुटाएगी। जैसे कि जमीन, बिल्डिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि। जब यह पैसा आ जाएगा, तो सरकार उसका इस्तेमाल MTNL का बकाया कर्ज (loan) चुकाने और बाकी वित्तीय देनदारियों को निपटाने के लिए करेगी

लोन पर डिफॉल्ट कर चुकी है MTNL

MTNL ₹8,000 करोड़ से अधिक के कर्ज पर चूक कर चुकी है। हालांकि, सरकार ने अब तक कोई औपचारिक राहत पैकेज घोषित नहीं किया है। फिलहाल, उसकी प्राथमिकता लोन रीस्ट्रक्चरिंग और एसेट मोनेटाइजेशन पर है।

BSNL के प्रदर्शन में 150% का उछाल

सिंधिया ने BSNL के वित्तीय प्रदर्शन में बड़े सुधार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ऑपरेशनल लेवल पर महत्वपूर्ण टर्नअराउंड किया है। संचार मंत्री ने कहा, '18 साल बाद हम BSNL का कायाकल्प करने में सफल हुए हैं। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।'

उन्होंने बताया कि BSNL की ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी (EBITDA) FY23-24 में ₹2,146 करोड़ थी, जो FY24-25 में बढ़कर ₹5,395 करोड़ हो गई। इसका मतलब कि 150% का भारी उछाल। वहीं, कंपनी की टॉपलाइन यानी रेवेन्यू भी बढ़कर FY23–24 के ₹20,000 करोड़ से FY24-25 में ₹21,900 करोड़ हो गई। यह तकरीबन लगभग 8% की वृद्धि है।

इसके अलावा FY24-25 में BSNL का पूंजीगत व्यय ₹25,000 करोड़ से अधिक रहा। यह कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा कैपिटल एक्सपेंडिचर है। यह निवेश कंपनी के नेटवर्क विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें : PMAY-U 2.0: पूरा होगा घर खरीदने का सपना! 1 करोड़ परिवारों को मिलेगा पक्का मकान, ऐसे करें आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।