BluSmart को बड़ा झटका, Uber ने महंगे वैल्यूएशन और कानूनी चिंताओं के चलते डील तोड़ी: रिपोर्ट

इलेक्ट्रिक कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट (BluSmart) को एक और बड़ा झटका लगा है। दिग्गज अमेरिकी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी उबर (Uber) ने ब्लूस्मार्ट की 5,000 इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने से जुड़ी बातचीत को ऊंचे वैल्यूएशन और नियामकीय चिंताओं के चलते बंद कर दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग के स्वामित्व वाली इस BluSmart को इस डील से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी

अपडेटेड May 05, 2025 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Uber ने BluSmart की ओर से मांगी गई कीमत पर असहमति जताई और बातचीत से पीछे हट गया

इलेक्ट्रिक कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट (BluSmart) को एक और बड़ा झटका लगा है। दिग्गज अमेरिकी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी उबर (Uber) ने ब्लूस्मार्ट की 5,000 इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने से जुड़ी बातचीत को ऊंचे वैल्यूएशन और नियामकीय चिंताओं के चलते बंद कर दिया है। यह जानकारी ‘मिंट’ की एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील ब्लूस्मार्ट (BluSmart) के रिवाइल की योजना का हिस्सा थी, जिसके तहत कंपनी को उबर के साथ फ्लीट पार्टनर के रूप में काम करना था। जेनसोल इंजीनियरिंग ( Gensol Engineering) के स्वामित्व वाली इस BluSmart को इस डील से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी।

Uber को नहीं भाया BluSmart का मूल्यांकन

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि उबर ने ब्लूस्मार्ट की ओर से मांगी गई कीमत पर असहमति जताई और बातचीत से पीछे हट गया। उबर का कहना है कि मांगी गई कीमत उसके वैल्यूएशन से मेल नहीं खा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक कारों का डेप्रिसिएशन काफी अधिक है और ब्लूस्मार्ट ने वैल्यूएशन लगाते हुए इस तथ्य को नजरअंदाज किया है, जो उबर को नागवार गुजरा।

हाल के सप्ताहों में दूसरा बड़ा झटका


ब्लूस्मार्ट को हाल के हफ्तों में यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले, कंपनी चेन्नई की Refex Group के साथ 315 करोड़ रुपये की एक डील को भी अंतिम रूप नहीं दे पाई थी, जो लगभग 2,997 इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी थी।

सब-लीजिंग और फंड के दुरुपयोग पर सवाल

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ब्लूस्मार्ट की कारों को Uber को सब-लीज किया जा सकता है या नहीं, इस पर भी कानूनी सवाल उठे। जानकारी के अनुसार, जेनसोल ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance Corporation) और इरेडा (IREDA) से 663 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिससे कारें खरीदी गईं और ब्लूस्मार्ट को लीज पर दी गईं। मिंट ने कहा कि उबर को इस मामले में कोई भी 'जोखिम' न लेने की सलाह दी गई थी।

मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।

SEBI की जांच और ऐप पर बुकिंग बंद

ब्लूस्मार्ट के लिए बुरा दौर तब शुरू हुआ जब SEBI ने अपनी एक अंतरिम रिपोर्ट में आरोप लगाया कि जेनसोल के प्रमोटर्स, अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी, ने ब्लूस्मार्ट के लिए ली गई फंडिंग का इस्तेमाल गुरुग्राम के DLF Camellias में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदने और 26 लाख रुपये के महंगे गोल्फ इक्विपमेंट्स खरीदने में किया।

इन आरोपों के बाद, BluSmart को दिल्ली-NCR, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अपने ऐप पर नई राइड बुकिंग अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- Kotak Mahindra Bank: बाजार खुलते ही शेयर 5% टूटा, ब्रोकरेज फर्मों ने इस कारण घटा दी रेटिंग, जानें नया टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।