ShareChat layoff: सोशल मीडिया यूनिकॉर्न शेयरचैट एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है। गूगल और टेमासेक द्वारा समर्थित यह कंपनी अलग-अलग वर्टिकल से लगभग पांच फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। यह निर्णय कंपनी द्वारा की गई एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर लिया गया है। पिछले दो सालों में यह चौथी बार है, जब कंपनी छंटनी करने जा रही है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
ShareChat के प्रवक्ता ने दी जानकारी
शेयरचैट में फिलहाल 530-550 कर्मचारी हैं। इस महीने के आखिर में खत्म होने वाली वार्षिक प्रक्रिया के तहत इनमें से करीब 5 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा जाएगा। शेयरचैट के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी कर्मचारियों की संख्या में करीब चार फीसदी की कटौती करने की योजना बना रही है। हालांकि, संभावना है कि यह संख्या इससे ज्यादा हो सकती है क्योंकि लागत में कटौती के लिए कदम अभी भी उठाए जा रहे हैं।
इसके पहले भी हो चुकी है ShareChat में छंटनी
जनवरी के बाद शेयरचैट का नई गिनती के अनुसार 500 कर्मचारियों का वर्कफोर्स पहले की तुलना में काफी कम है, जो कुछ साल पहले लगभग 2800 था। पिछले दो वर्षों में शेयरचैट ने कम से कम चार राउंड में कुल मिलाकर 850 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने अगस्त 2024 में अपने कर्मचारियों में से लगभग पांच फीसदी (लगभग 30-40 कर्मचारियों) को निकाल दिया था, जब उसने 16 मिलियन डॉलर की कन्वर्टिबल डेट जुटाई थी। इसने लागत में कटौती के लिए दिसंबर 2023 में अन्य 200 कर्मचारियों को भी निकाल दिया था। इससे पहले, ShareChat ने उस साल जनवरी में 600 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया था।