Credit Cards

SpiceJet ने एयरक्राफ्ट लेजर्स को दिए 4.8 करोड़ से अधिक शेयर, 231 करोड़ का बकाया चुकाएगी कंपनी

वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन SpiceJet काम फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है। एयरलाइन के शेयरधारकों ने गुरुवार को कई प्रस्ताव पारित किए, जिनमें 25 अरब रुपये का फंड जुटाना और बकाया चुकाने के लिए लेजर्स को शेयरों का प्रेफरेंशियल इश्यू शामिल था

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 7:07 PM
Story continues below Advertisement
SpiceJet ने नौ एयरक्राफ्ट लेजर्स (Lessors) को 4.8 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित किए हैं।

भारतीय एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 231 करोड़ रुपये (लगभग 28 मिलियन डॉलर) के बकाया का भुगतान करने के लिए नौ एयरक्राफ्ट लेजर्स (Lessors) को 4.8 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित किए हैं। वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन काम फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है। एयरलाइन ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। किराए पर विमान देने वाली कंपनी को Lessor कहा जाता है। एयरलाइन के शेयरधारकों ने गुरुवार को कई प्रस्ताव पारित किए, जिनमें 25 अरब रुपये का फंड जुटाना और बकाया चुकाने के लिए लेजर्स को शेयरों का प्रेफरेंशियल इश्यू शामिल था।

बाजार हिस्सेदारी 4.2 फीसदी

फंड की कमी और बंद बेड़े ने जुलाई तक स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी को घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया है। यह नई एयरलाइन अकासा (Akasa) की तुलना में कम है, जिसने अगस्त 2022 में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया था।


स्पाइसजेट ने फरवरी में एयरक्राफ्ट लेजर कार्लाइल एविएशन (Carlyle Aviation) के बकाया लगभग 10 करोड़ डॉलर को इक्विटी और डिबेंचर में कनवर्ट कर दिया था। कंपनी अभी भी बकाया को लेकर अन्य लेजर्स के साथ कानूनी लड़ाई में फंसी हुई है।

इसके अलावा दो हफ्ते पहले एक भारतीय अदालत ने एयरलाइन को पूर्व मालिक कलानिधि मारन को बकाया पैसे के लिए 10 सितंबर तक 1.2 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था। दो महीने पहले स्पाइसजेट के टॉप शेयरहोल्डर और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा था कि वह कंपनी में 5 अरब रुपये लगाएंगे। 31 मार्च को समाप्त वर्ष के लिए इसका कैश और कैश इक्विवलेंट 33.7 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।