Marcellus Investment Managers के CFO पंकज हरीश गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर कंपनी के 1.18 करोड़ रुपये अपने निजी इस्तेमाल के लिए ट्रांसफर करने का आरोप है। यह FIR 25 सितंबर को MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 316(4) और 318(4) के तहत दर्ज किया गया। यह शिकायत कंपनी के लीगल हेड परिमल सिद्धांति देवसकर ने दी थी।
FIR के मुताबिक, गबन दिसंबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच हुआ। इसमें कंपनी के HDFC Bank कॉर्पोरेट अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से अनधिकृत लेन-देन किए गए। कंपनी की अकाउंट्स टीम ने इंटरनल ऑडिट में संदिग्ध पेमेंट्स पकड़े, जिसके बाद सीनियर मैनेजमेंट ने गुप्ता से जवाब मांगा।
निजी खर्चों पर किया इस्तेमाल
FIR में कहा गया है कि गुप्ता ने 1.18 करोड़ रुपये अपने निजी क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य व्यक्तिगत खर्चों पर इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है। रिकॉर्ड के अनुसार, ICICI, Kotak, Axis और HDFC समेत कई बैंकों को 30 से ज्यादा पेमेंट किए गए। इसकी कुल रकम करीब 1.18 करोड़ रुपये रही।
गुप्ता ने स्वीकार की गबन की बात
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि गुप्ता ने एक नोटरीकृत घोषणा पर हस्ताक्षर करके गबन का आरोप स्वीकार किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन पर सख्त कार्रवाई की गई तो वे 'खुद को नुकसान' पहुंचा सकते हैं। इस केस की जांच PSI सुधीर खेमेंसिंग राठौड़ कर रहे हैं, जो इंस्पेक्टर रविंद्र अंबुजी वानी की देखरेख में है।
Moneycontrol के सवाल पर Marcellus Investment Managers ने पुष्टि की कि केस दर्ज हुआ है और गुप्ता को उनकी पोस्ट से हटा दिया गया है। शिकायत 25 सितंबर को दर्ज की गई थी।
कंपनी ने लिखित बयान में कहा, 'Marcellus Investment Managers में हमारे क्लाइंट्स और स्टेकहोल्डर्स का भरोसा और विश्वास बनाए रखना सबसे अहम है। हमने इस मामले का पता लगाकर तुरंत अधिकारियों को जानकारी दी थी। चूंकि मामला जांच के अधीन है, इसलिए हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।'
Marcellus Investment ने आगे रबास 'हम सभी स्टेकहोल्डर्स को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इस घटना का क्लाइंट्स के निवेश या उनके पैसों पर कोई असर नहीं पड़ा है। Marcellus हमेशा से गवर्नेंस, पारदर्शिता और एथिकल बर्ताव के हाई स्टैंडर्ड का पालन करता रहा है। हम पूरी तरह से जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और आगे भी सभी नियमों का पालन करेंगे।'
Marcellus Investment क्या है?
Marcellus Investment Managers एक भारतीय कंपनी है, जो लोगों के पैसे को लंबे समय के लिए अच्छी और भरोसेमंद कंपनियों में निवेश करती है। इसकी शुरुआत 2018 में सौरभ मुखर्जी (Saurabh Mukherjea ) ने की थी। यह मुख्य तौर पर Portfolio Management Services (PMS), इक्विटी एडवाइजरी और वेल्थ मैनेजमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।