SRF Q1 Results : केमिकल और फिल्म बिजनेस ने दिखाई मजबूती, 4 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

SRF Q1 Results : SRF के बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि मंगलवार, 29 जुलाई तय की गई है। कंपनी के बोर्ड ने इंदौर में BOPP फिल्म उत्पादन इकाई लगाने के लिए 490 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी के बोर्ड ने इंदौर में BOPP फिल्म उत्पादन इकाई लगाने के लिए 490 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है, जो अगले 24 महीनों में बन कर तैयार हो जाएगी

SRF Q1 Results : स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी SRF लिमिटेड ने बुधवार, 23 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की है जो विश्लेषकों की उम्मीदों के विपरीत मिले-जुले रहे हैं। लेकिन सालाना आधार पर कंपनी के नतीजे अच्छे हैं। कंपनी की आय पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 10.3 फीसदी बढ़कर ₹3,819.6 करोड़ रही है। जबकि, CNBC-TV18 ने इसके ₹4,091 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया था।

पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 37.8 फीसदी बढ़कर 831 करोड़ रुपए रहा है। यह 832 करोड़ रुपए के अनुमान के आसपास ही है। इसी तरह EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 21.7 फीसदी पर रहा है। हालांकि इसके 20.3 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।

मुनाफा 71.5 फीसदी बढ़ा

पहली तिमाही में SRF का मुनाफा सालाना आधार पर 71.5 फीसदी बढ़कर 432 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 252 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वित्तीय लागत में कमी और फॉरेक्स गेन ने मुनाफे की बढ़ोतरी में अहम योगदान किया है।

केमिकल कारोबार में सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़त


SRF के केमिकल कारोबार में पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी की बढ़त हुई है।, जबकि इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 64 फीसदी की ग्रोथ हुई। स्पेशियलिटी केमिकल कारोबार में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। जबकि फ्लोरोकेमिकल्स कारोबार को रेफ्रिजरेंट गैस की ऊंची कीमतों से सपोर्ट मिला है। कंपनी का परफॉर्मेंस फिल्म्स और फॉइल्स कारोबार साल-दर-साल आधार पर 6 फीसदी बढ़कर ₹1,336 करोड़ रुपए रहा है।

बोर्ड ने विस्तार योजना को दी मंजूरी

SRF ने यह भी बताया हाँ कि वह गुजरात के दाहेज में एग्रोकेमिकल के उत्पादन के लिए एक उत्पादन इकाई लगाएगी। प्रस्तावित क्षमता विस्तार प्रोडक्ट मिक्स के आधार पर किया जाएगा। कंपनी इसके लिए ₹250 करोड़ का निवेश करेगी। इस विस्तार के लिए पैसों का इंतजाम कंपनी के आंतरिक स्रोतों और लोन के जरिए किया जाएगा।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 24 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

कंपनी के बोर्ड ने इंदौर में BOPP फिल्म उत्पादन इकाई लगाने के लिए 490 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है, जो अगले 24 महीनों में बन कर तैयार हो जाएगी।

 अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

SRF के बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि मंगलवार, 29 जुलाई तय की गई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 23, 2025 5:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।