Ashneer Grover : फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के कोफाउंडर और पूर्व सीईओ अशनीर ग्रोवर एक लंबे विश्राम के बाद कारोबार जगत में वापसी करने जा रहे हैं। भारतपे के पूर्व सीईओ 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिका बेस्ड फैमिली ऑफिसेस और ऑफशोर प्राइवेट इक्विटी (पीई) कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रोवर इसके साथ-साथ अपनी पर्सनल वेल्थ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फंड जुटाने के लिए ग्रोवर BharatPe में अपनी बाकी हिस्सेदारी बेचने या नई कंपनी में एक हिस्सेदारी देकर नई पूंजी जुटाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
तीसरे यूनिकॉर्न का समय आ गया है : ग्रोवर
फिलहाल ग्रोवर के नए बिजनेस वेंचर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, हालांकि उन्होंने अपने 40वें जन्मदिन पर कहा कि यह “दूसरे सेक्टर में उथलपुथल मचाने का समय है” और यह तीसरे यूनिकॉर्न का समय है। ग्रोवर ने ट्वीट किया, “आज मैं 40 का हो गया। कुछ लोग कहेंगे कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी जी ली है और खासा ज्यादा अनुभव ले लिया है। पीढ़ियों के लिए वैल्यू क्रिएट की है। मेरे लिए, अभी तक काम खत्म नहीं हुआ है। अब दूसरे सेक्टर में उथलपुथल मचाने का समय है। यह तीसरे यूनिकॉर्न का समय है!!”
कोटक ग्रुप के साथ हुआ था विवाद
ग्रोवर कोटक महिंद्रा ग्रुप के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद से सुर्खियों में हैं। भारतपे के पूर्व सीईओ और उनके एक फैमिली मेंबर का नायका के आईपीओ का अलॉटमेंट नहीं होने पर कोटक ग्रुप के कर्मचारी के साथ बातचीत का कथित ऑडियो खासा सुर्खियों में रहा था।
इसके बाद ग्रोवर ने कोटक महिंद्रा बैंक को एक लीगल नोटिस भेजा, जिसमें उदय कोटक से हर्जाने की मांग की गई थी। कथित तौर पर बैंक ने उन्हें एक पर्सनल इनवेस्टमेंट के लिए फाइनेंस करने से इनकार कर दिया था। कोटक ग्रुप ने उनके नोटिस का जवाब दिया और ग्रोवर द्वारा अनुचित भाषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। 19 जनवरी को ग्रोवर मार्च के अंत तक के लिए स्वैच्छिक अवकाश पर चले गए थे।