Budget annoucnement for Startups and MSMEs: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में स्टार्टअप्स और माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) के लिए बड़े ऐलान किए हैं। एसएमई के लिए क्रेडिट गांरटी बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई और स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने स्टार्टअप इंडिया की पहल के लिए 10 हजार करोड़ का फ्रेश कॉर्पस बनाने का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री ने बताया कि स्टार्टअप्स के फंड ऑफ फंड्स को 91 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं और अब इसे 10 हजार करोड़ रुपये का फंड और मिलेगा।
MSMEs के लिए भी बड़े ऐलान
छोटी-मंझली कंपनियों को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी सौगात दी। अपने आठवें बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए क्रेडिट गारंटी कवर की सीमा को बढ़ाया जाएगा। माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए एमसएमई क्रेडिट गारंटी को दोगुना कर ₹5 करोड़ से ₹10 करोड़ किया जाएगा। इससे अगले 5 साल में 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट और बढ़ेगा।
MSEMEs की निर्यात में 45% हिस्सेदारी
केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट स्पीच में एसएमएसईज का काफी बखान किया। उन्होंने कहा कि इस समय देश में 1 करोड़ से अधिक एमएसएमई रजिस्टर्ड हैं जिनसे 7.5 करोड़ को रोजगार मिला हुआ है। देश के निर्यात में इनकी 45 फीसदी हिस्सेदारी है और मैन्युफैक्चरिंग में 36 फीसदी हिस्सेदारी है।