Credit Cards

Byju's के कर्मचारी का आरोप, कहा- 24x7 काम करने के बावजूद एक झटके में ले लिया इस्तीफा

भारत की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) ने अपने सभी विभागों में छंटनी का नया दौर शुरू किया है। कंपनी ने लेंडर्स के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने लागत को घटाने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी के एक पूर्व-कर्मचारी ने बताया कि कैसे उन्हें इस फैसले के कारण नौकरी खोना पड़ा और उन्हें "तुरंत इस्तीफा" देने के लिए कहा गया।

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 8:39 PM
Story continues below Advertisement
बायजूस (Byju's) ने अपने सभी विभागों में छंटनी का नया दौर शुरू किया है

भारत की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) ने अपने सभी विभागों में छंटनी का नया दौर शुरू किया है। कंपनी ने लेंडर्स के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने लागत को घटाने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी के एक पूर्व-कर्मचारी ने बताया कि कैसे उन्हें इस फैसले के कारण नौकरी खोना पड़ा और उन्हें "तुरंत इस्तीफा" देने के लिए कहा गया। अर्पित सिंह दिल्ली में बायजूस में रिटेंशन मैनेजर थे। सिंह ने लिंक्डइन पर लिखा, "मुझे नहीं पता कि मेरी क्या गलती थी। मैंने बायजूस में जब तक रहा, बहुत मेहनत की। मैंने कभी भी 10 से 8 बजे वाले वर्क कल्चर का पालन नहीं किया। मैं अपनी कंपनी के लिए हमेशा 24×7 उपलब्ध था लेकिन वे (एचआर) आए और मुझे तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा।"

अर्पित करीब एक साल से एडटेक कंपनी में काम कर रहे थे। अर्पित अपने परिवार में इकलौते कमाऊ सदस्य हैं। अब उन्हें अपनी छंटनी की खबर परिवार के लोगों को बताने में डर लग रहा है।

अर्पित ने कहा, "मैंने सब कुछ खो दिया। मैं अपने परिवार को यह बताने की हिम्मत नहीं कर सकता कि लगभग एक महीने पहले मैंने अपनी नौकरी खो दी थी। मेरे परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। केवल मैं ही उनकी देखभाल कर रहा हूं।"


यह भी पढ़ें- डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में आज कराई खरीदारी, 3% उछल सकता है ये बीमा स्टॉक

अर्पित ने आगे बताया कि उन्होंने छंटनी के बाद कई कंपनियों में नौकरियों के लिए अप्लाई किया, लेकिन अभी उन्हें कई से जॉब ऑफर नहीं मिला है।

अर्पित ने लिंक्डइन पर लोगों से नौकरी दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्हें छुट्टियों की भी परवाह नहीं है, उन्हें बस एक अदद नौकरी चाहिए। उन्होंने लिखा, 'मुझे कोई छुट्टी नहीं चाहिए, मैं कोई भी काम कर सकता हूं, लेकिन इस अवस्था से गुजरने की हिम्मत नहीं है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।