Byju's का संकट गहराता जा रहा है। इस स्टार्टअप के बोर्ड के कुछ अहम सदस्यों ने इस्तीफा दे दिए हैं। बताया जाता है कि बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन के साथ कुछ मसलों पर मतभेद की वजह से उन्होंने इस्तीफे दिए हैं। इसे देश के सबसे मूल्यवान स्टार्टअप के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों ने इस्तीफे दिए हैं उनमें जीवी रविशंकर, Vivian Wu और Russel Dreisenstock शामिल हैं। रविशंकर Sequuoia Capital (अब Peak XV Partners) के प्रतिनिधि थे।