Credit Cards

Byju’s के स्वामित्व वाली व्हाइटहैट जूनियर ने 280-300 कर्मचारियों की छंटनी की

इससे पहले मई में, बायजू के स्वामित्व वाले व्हाइट हैट जूनियर के लगभग 800 कर्मचारियों ने भी इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उन्हें तुरंत अलग-अलग शहरों में जाने के लिए कहा गया था

अपडेटेड Jun 29, 2022 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
मौजूदा दौर के डाउनसाइज़िंग में कंपनी के भारत और अन्य देशों में स्थित कर्मचारी प्रभावित हुए हैं

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मई में 800 से ज्यादा कर्मचारियों के इस्तीफे के बाद, बायजू (Byju’s) के स्वामित्व वाली व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr) ने 280-300 कर्मचारियों की छंटनी की है। यह एडटेक सेक्टर में आजकल बड़े पैमाने पर हो रही छंटनी, पुनर्गठन और शटडाउन का ही विस्तार है।

WhiteHat Jr भी एक साल की आक्रामक भर्ती और उच्च कर्मचारी लागत के बाद अब एडटेक सेक्टर की छंटनी करने वाली स्टार्टअप्स की सूची में शामिल हो गई है। इस छंटनी की जानकारी सबसे पहले Inc42 ने दी थी।

Moneycontrol को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक छंटनी के इस दौर में WhiteHat Jr के मार्केटिंग और सेल्स टीम के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से पहले ही बताया था कि इस छंटनी से कंपनी की सेल्स और मार्केटिंग टीम सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। वहीं, इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट टीम इस छंटनी से काफी हद तक बचा हुआ है।


एक अन्य सूत्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि मौजूदा दौर के डाउनसाइजिंग में कंपनी के भारत और अन्य देशों में स्थित कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।

Tata Steel जारी रखेगी कर्ज घटाना, लेकिन अभी कर्ज-मुक्त कंपनी बनने का लक्ष्य नहीं: एन चंद्रशेखरन

इससे पहले मई में, बायजू के स्वामित्व वाले व्हाइट हैट जूनियर के लगभग 800 कर्मचारियों ने भी इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उन्हें तुरंत अलग-अलग शहरों में जाने के लिए कहा गया था। कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि व्हाइटहैट जूनियर लागत में कटौती करना चाहता था, इसलिए उसने कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। जिसके कारण कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया। बता दें कि 2020 में, व्हाइटहैट जूनियर को BYJU'S ने 30 करोड़ डॉलर के ऑल-कैश डील में खरीदा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।