ड्रीम स्पोर्ट्स ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के कानून के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, को-फाउंडर हर्ष जैन ने दी जानकारी

सरकार ने नया कानून बनाकर ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगा दी है। ऐसे गेम्स में यूजर्स को सीधे या परोक्ष रूप से पैसा डिपॉजिट करना पड़ता था। सरकार का मानना है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग से आम लोगों के हितों को नुकसान पहुंचता है

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 10:33 PM
Story continues below Advertisement
ड्रीम स्पोर्ट्स की शुरुआत जैन और भावित शेठ ने 2008 में की थी। इस कंपनी ने कई बड़े इनवेस्टर्स से काफी फंड जुटाया था।

ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने ड्रीम11 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ड्रीम स्पोर्ट्स सरकार के रियल-टाइम ऑनलाइन गेमिंग के नए कानून की संवैधानिक वैधता को चैलेंज नहीं करेगी। जैन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में यह कहा। ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह फिलहाल इसे (ऑलाइन गेमिंग) को नहीं चाहती।

ग्रुप का 95 फीसदी रेवेन्यू कैश-बेस्ड कॉन्टेस्ट्स से आता था

जैन ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा, "जो समय बीत चुका है, उसमें मैं नहीं जीना चाहता। हम पूरी तरह से भविष्य पर फोकस करना चाहते हैं। हम ऐसी किसी चीज को लेकर सरकार से लड़ाई नहीं चाहते, जिसे सरकार नहीं चाहती है।" Dream Sports का यह बड़ा फैसला है। जैन के इस फैसले का महत्व इसलिए भी काफी ज्यादा है, क्योंकि ग्रुप का 95 फीसदी रेवेन्यू और 100 फीसदी प्रॉफिट कैश-आधारित कॉन्टेस्ट्स से आता है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ड्रीम स्पोर्ट्स का ऑपरेशन रेवेन्यू 6,384.49 करोड़ रुपये था। इससे एक साल पहले यह 3,841 करोड़ रुपये था।


राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ऑनलाइन गेमिंग बिल कानून बन चुका है

सरकार ने नया कानून बनाकर ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगा दी है। ऐसे गेम्स में यूजर्स को सीधे या परोक्ष रूप से पैसा डिपॉजिट करना पड़ता था। सरकार का मानना है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग से आम लोगों के हितों को नुकसान पहुंचता है। संसद से ऑनलाइन मनी गेमिंग बिल पास होने के बाद 22 अगस्त को ड्रीम11 ने अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के पेड कॉन्टेस्ट्स को रोक दिया। इस विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है। इससे यह कानून बन गया है।

नए कानून से नौकरी गंवाने वाले लोगों की मदद करेगी सरकार

जैन की यह सफाई तब आई है, जब यह माना जा रहा है कि कई रियल गेमिंग (आरएमजी) कंपनियां नए गेमिंग कानून की संवेधानिक वैधता को कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रही हैं। उधर, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि सरकार के नए कानून की वैधता को चुनौती दी जा सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि रियल टाइम गेमिंग पर रोक से जिन लोगों को नौकरी गंवानी पड़ेगी, सरकार उनकी मदद करेगी। एक अनुमान के मुताबिक, आरएमजी पर रोक से करीब 2 लाख लोगों को सीधे या परोक्ष रूप से रोजगार गंवाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea पर कैबिनेट, पीएमओ और फाइनेंस मिनिस्ट्री को फैसला लेना है, संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने बताया

ड्रीम स्पोर्ट्स की शुरुआत साल 2008 में हुई थी

ऑनलाइन गेमिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले फेडरेशन का भी मानना है कि सरकार के इस फैसले का व्यापक असर पड़ेगा। फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) ने दूसरे गेमिंग फेडरेशन के साथ इस साल मार्च में कहा था कि वे यूजर्स के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे। ड्रीम स्पोर्ट्स की शुरुआत जैन और भावित शेठ ने 2008 में की थी। इस कंपनी ने कई बड़े इनवेस्टर्स से काफी फंड जुटाया था। इसकी वैल्यूएशन तब 8 अरब डॉलर लगाई गई थी, जब इसने 84 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 25, 2025 10:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।