Credit Cards

Dream11 ने बतौर एडवर्टाइजर्स स्विगी, एस्ट्रोटॉक और टाटा न्यू से मिलाया हाथ

Dream11 ने ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर रोक लग जाने के बाद अपने प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से फ्री-टू-प्ले प्रोडक्ट बना दिया है। ड्रीम11 ने पिछले महीने अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर सभी पेड कॉन्टेस्ट्स पर रोक लगा दी थी

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:49 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगाने के लिए नया कानून बनाया है।

ड्रीम11 ने 23 सितंबर को बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि उसने ऐड्स और स्पॉन्सरशिप के लिए स्विगी, एस्ट्रोटॉक और टाटा न्यू से समझौता किया है। ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर रोक लग जाने के बाद कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से फ्री-टू-प्ले प्रोडक्ट बना दिया है। डीर्म स्पोर्ट्स के चीफ मार्केटिंग अफसर विक्रांत मुदलियार ने पिछले सालों में कई ब्रांड्स ने ड्रीम11 के साथ पार्टनरशिप में दिलचस्पी दिखाई थी।

कंपनी के प्लेटफॉर्म पर ब्रांड्स कॉन्टेस्ट स्पॉन्सर करते हैं

उन्होंने कहा कि अब फ्री-टू-प्लेट फैंटेसी स्पोर्ट्स के फॉरमैट में आने के बाद हम ब्रांड को सेलेक्ट कर रहे हैं। ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी है। बैनर ऐड्स के अलावा यह प्लेटफॉर्म स्पॉन्सर्ड कॉन्टेस्ट्स भी ऑफर करता है। उदाहरण के लिए कुणाल शाह की अगुवाई वाली फिनटेक फर्म Cred एक कॉन्टेस्ट स्पॉन्सर करती है। क्रेड इस कॉन्टेस्ट के कंज्यूमर्स को उनके क्रेडिट कार्ड बिल पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर करती है।


कंंपनी के प्लेटफॉर्म पर रोजाना 1 करोड़ एक्टिव यूजर्स

मुदलियार ने कहा कि फैंटेसी क्रिकेट में यूजर्स काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर रोजाना 1 करोड़ एक्टिव प्लेयर्स हैं, जबकि 25 करोड़ से ज्यादा टोटल यूजर्स हैं। करीब 70 फीसदी यूजर्स 18 से 35 साल की उम्र के हैं, जबकि 25 फीसदी यूजर्स 35 से 60 साल के हैं। उन्होंने ड्रीम11 के तहत प्रोडक्ट इंटिग्रेशन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि फैंटेसी स्पोर्ट्स को नया स्वरूप देने का सफर काफी अनुभव भरा रहा है।

ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक के बाद कंपनी ने बदली स्ट्रेटेजी

ड्रीम11 ने पिछले महीने अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर सभी पेड कॉन्टेस्ट्स पर रोक लगा दी थी। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को फ्री-टू-प्ले मॉडल में बदल दिया था। सरकार के ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगाने के बाद कंपनी ने यह बदलाव किया। सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगाने के लिए नया कानून बनाया है। यह कानून अक्टूबर में लागू हो जाएगा। सरकार का मकसद ऐसे सभी ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगाना है, जिसमें यूजर्स को सीधे या परोक्ष रूप से डिपॉजिट करना पड़ता है। यूजर्स बड़ा अमाउंट जीतने के लालच में यह डिपॉजिट करते थे।

2008 में हुई थी ड्रीम स्पोर्ट्स की शुरुआत

ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने पिछले महीने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी का 95 फीसदी रेवेन्यू और 100 फीसदी प्रॉफिट पहले के कैश-आधारित मॉडल से आता था, जिस पर सरकार के नए कानून से रोक लग गई है। ड्रीम11 ने कहा है कि ब्रांड्स अपने केंपेन अलग तरह के ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं। कंपनी की शुरुआत हर्ष जैन और भावित शेठ ने 2008 में की थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 8:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।