फोर्ब्स मैगजीन ने हाल ही में दुनिया के ऐसे 44 स्टार्टअप फाउंडरों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने पिछले एक साल में अपनी आधी संपत्ति खो दी है। इन फाउंडरों में भारतीय स्टार्टअप बायजूस (Byju's) के फाउंडर बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ का भी नाम है। इसके अलावा क्रिप्टो प्लेटफॉर्म FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन फ्राइड और कैनवा के फाउंडर क्लिफ ओबरेक्ट जैसे कई बड़े नाम भी इस लिस्ट में है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2022 के अंत में इन सभी फाउंडरों की कुल संपत्ति करीब 190 अरब डॉलर थी, जो अब घटकर 94 अरब डॉलर रह गई हैं। इसका मतलब है कि पिछले एक साल में इन फाउंडरों ने अपनी कुल 96 अरब डॉलर की संपत्ति खो दी है।
सबसे अधिक नुकसान FTX के दोनों फाउंडर- सैम बैंकमैन फ्राइड व गैरी वैंग; और डिजिटल करेंसी ग्रुप के फाउंडर बैरी सिलबर्ट को हुआ है। ये तीनों एक साल पहले तक अरबों डॉलर के मालिक थे, लेकिन आज इनकी संपत्ति घटकर शून्य हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन पेमेंट स्टार्टअप Checkout.com के फाउंडर गुइलाउम पोसाज की संपत्ति पिछले एक साल में 69 फीसदी घटकर 7.2 अरब डॉलर पर आ गई है। वहीं रिवोलूट (Revolut) के फाउंडर निक स्टोरोन्स्की की संपत्ति पिछले एक साल में 54 फीसदी घटकर 3.3 अरब डॉलर रह गई है।
फोर्ब्स के मुताबिक, बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और दिव्या गोकुलनाथ (Divya Gokulnath) की कुल संपत्ति एक साल पहले 3.6 अरब डॉलर थी, जो अब 31 फीसदी या 1.1 अरब डॉलर घटकर 2.5 अरब डॉलर रह गई है। वहीं बायजू रवींद्रन के छोटे भाई रिजू रवींद्रन (Riju Raveendran) की संपत्ति पिछले एक साल में करीब 26 फीसदी घटकर अब 1 अरब डॉलर रह गई है। बता दें कि ये तीनों भारतीय एडटेक स्टार्टअप बायजूस (Byju's) के को-फाउंडर हैं। बायजूस को पूरी दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एडटेक कंपनी माना जाता है।
इन स्टार्टअप फाउंडरों की संपत्ति में गिरावट को पिछले एक साल से स्टार्टअप इंडस्ट्री में दिख रही फंडिंग की किल्लत और क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आए भारी गिरावट से जोड़कर देखा जा सकता है। इसके अलावा इन 44 फाउंडरों में से 12 फाउंडर चीन से हैं, जिन्हें अपनी सरकार की ओर से टेक कंपनियों पर सख्ती बरतने के चलते नुकसान सहना पड़ा है।