Credit Cards

UPI पेमेंट पर कैशबैक और रिवॉर्ड दे रहा सचिन बंसल का फिनेटक ऐप Navi

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के फिनटेक ऐप नवी (Navi) ने अपने प्लेटफॉर्म पर UPI यूजर्स के लिए रिवॉर्ड और कैशबैक ऑफर करना शुरू किया है। ग्राहकों को हर UPI ट्रांजैक्शन पर कॉइन मिलेंगे, जहां 10 कॉइन की वैल्यू 1 रुपये होगी। फिनटेक ऐप रेफरल के लिए भी रिवॉर्ड देगा, बशर्ते रेफर किया गया शख्स इस ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल डिजिटल गोल्ड खरीदने या म्यूचुअल फंड एकाउंट शुरू करने के लिए करे

अपडेटेड Apr 12, 2024 पर 12:20 PM
Story continues below Advertisement
सचिन बंसल ने हाल में कहा था कि नवी अब UPI के लिए मार्केटिंग शुरू करने की तैयारी में है।

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के फिनटेक ऐप नवी (Navi) ने अपने प्लेटफॉर्म पर UPI यूजर्स के लिए रिवॉर्ड और कैशबैक ऑफर करना शुरू किया है। ग्राहकों को हर UPI ट्रांजैक्शन पर कॉइन मिलेंगे, जहां 10 कॉइन की वैल्यू 1 रुपये होगी। फिनटेक ऐप रेफरल के लिए भी रिवॉर्ड देगा, बशर्ते रेफर किया गया शख्स इस ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल डिजिटल गोल्ड खरीदने या म्यूचुअल फंड एकाउंट शुरू करने के लिए करे।

बंसल ने हाल में मनीकंट्रोल (Moneycontrol) से खास बातचीत में कहा था कि नवी अब UPI के लिए मार्केटिंग शुरू करने की तैयारी में है और इस क्षेत्र के मौजूदा खिलाड़ियों से मुकाबले के लिए वह नए तरीके से बाजार में उतरेगा। बंसल ने कहा था, ' हमारा मानना है कि यहां कुछ नया करने की जरूरत है। हम समय आने पर इसका ऐलान करेंगे। हमारा मानना है कि हम UPI में कुछ नया लाने की कोशिश करेंगे। हम इस सिलसिले में काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि यह सफल होगा।'

बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, नवी ने इस साल UPI से संबंधित प्रमोशन के लिए अपने 200 करोड़ रुपये का बजट रखा है। डिजिटल पेमेंट का कामकाज देखने वाले एक सीनियर बैंकर ने बताया, ' ऐप ने UPI के लिए जो रकम आवंटित की है, उसे अच्छा बजट कहा जा सकता है। हालांकि, हम एक महीने में 1 अरब ट्रांजैक्शन की बात कर रहे हैं, ताकि 6-7 पर्सेंट मार्केट शेयर तक पहुंचा जा सके। यह लंबी यात्रा है।'


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट के मुताबिक, नवी ने मार्च में UPI प्लेटफॉर्म पर 94 करोड़ के 30 लाख ट्रांजैक्शंस किए। इस दौरान मार्केट लीडर फोनपे (PhonePe) ने 10 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू का 6.5 अरब से भी ज्यादा का ट्रांजैक्शन किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।