परिणीति चोपड़ा की कंपनी में घोटाला? Clensta के को-फाउंडर का दावा, अकाउंट हैक करके लिखी गई पोस्ट

इससे कुछ दिनों पहले ही मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि पर्सनल केयर ब्रांड Clensta सीरिज B फंडिंग राउंड में एमेजॉन से एक करोड़ डॉलर यानि करीब 83 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस तरह Clensta में एमेजॉन एक नए निवेशक के तौर पर शामिल होता

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 12:32 AM
Story continues below Advertisement
परिणीति चोपड़ा की कंपनी Clensta में घोटाला

परिणीति चोपड़ा के निवेश वाली कंपनी Clensta में एक खेल हो गया। 15 अक्टूबर को कंपनी के को-फाउंडर पुनीत गुप्ता के लिंक्डइन पोस्ट पर ये लिखा पाया गया कि वह कंपनी को ठीक ढंग से नहीं चला पाए। और कंपनी के वैल्यूएशन को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया गया और निवेशकों को गुमराह किया गया। लेकिन कुछ घंटों के भीतर ही पुनीत गुप्ता ने कहा कि उनका लिंक्डइन अकाउंट किसी ने हैक करके ये सब लिखा है।

क्या लिखा था पुराने पोस्ट में

Clensta  को-फाउंडर और CEO पुनीत गुप्ता ने यह बात मानी है कि उन्होंने कंपनी के फाइनेंशियल्स डेटा को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया और निवेशकों को गुमराह किया।


इससे कुछ दिनों पहले ही मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि पर्सनल केयर ब्रांड Clensta सीरिज B फंडिंग राउंड में एमेजॉन से एक करोड़ डॉलर यानि करीब 83 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस तरह Clensta में एमेजॉन एक नए निवेशक के तौर पर शामिल होता।

तब गुप्ता ने यह फंडिंग की बात स्वीकार की थी लेकिन इसके बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने अब बताया है कि कंपनी की बैलेंसशीट को बढ़ाचढ़ाकर निवेशकों के सामने पेश किया गया था।

जबकि इस कंपनी के मौजूदा निवेशक TradeCred इस फंडिंग की अगुवाई कर सकता था। इसके साथ ही एरो कैपिटल और सिंगापुर की Jafco Asia भी इसमें निवेश करने वाली थी।

पुनीत गुप्ता ने अपने पोस्ट में लिखा है, "मैं यह संदेश गहरे अफसोस और जिम्मेदारी के साथ लिख रहा हूं कि Clensta फिलहाल जिस हालत में है उसके लिए मैं पूरी तरह जिम्मेदार हूं। मैं आप सभी – कर्मचारियों और निवेशकों – से ईमानदारी से माफी मांगता हूं कि मैंने चीजों को जिस तरह से संभाला है, खासकर कंपनी के कैश फ्लो, फाइनेंशियल्स और ट्रांसपैरसी वह ठीक नहीं था।"

गुप्ता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "पिछले दो महीनों से सैलरी का पेमेंट नहीं किया गया है। खासकर फेस्टिव सीजन में यह आपलोगों पर बड़ा बोझ है। मुझे गहरा खेद है कि मेरी अलर्टनेस कम होने और वित्तीय प्रबंधन की खराबी ने इस कठिनाई को जन्म दिया। यह पूरी तरह से मेरी गलती है, और मैं नकदी संकट के लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूं जिसका हम सामना कर रहे हैं। अब मुझे एहसास हो रहा है कि मेरी विफलता ने इस स्थिति को जन्म दिया है जहां आप में से कई, जिन्होंने मुझ पर और इस कंपनी पर विश्वास किया, अब अपने जीवन और परिवारों को बनाए रखने के लिए नई नौकरियों की तलाश करने के लिए मजबूर हैं। मैं इसके लिए वास्तव में माफी मांगता हूं," उन्होंने जोड़ा।

उन्होंने आगे होनासा के कर्मचारियों से माफी मांगी। "मैंने क्लेंस्टा की वित्तीय स्थिति के बारे में आपको गुमराह किया ताकि आपको कंपनी में शामिल होने के लिए राजी किया जा सके। आपने मुझ पर भरोसा किया, और मैंने आपको गुमराह करके उस भरोसे को तोड़ा। आपने स्थिर नौकरियों को छोड़ा, उस दृष्टिकोण पर विश्वास किया जो मैंने प्रस्तुत किया, और अब मैंने आपको निराश किया है। मेरी कार्यों के कारण आपके और आपके परिवारों के लिए वित्तीय अस्थिरता उत्पन्न हुई है, और इसके लिए मैं गहराई से क्षमाप्रार्थी हूं।"

उन्होंने निवेशकों से भी क्लेंस्टा के वित्तीय आंकड़ों को गलत तरीके से पेश करने के लिए माफी मांगी।

"मैंने क्लेंस्टा की वित्तीय स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत किया, गलत P&L स्टेटमेंट्स दिखाए और एक झूठी सुरक्षा की भावना दी। मैंने व्यापार की वास्तविक स्थिति के बारे में झूठ बोला, और मैं जानता हूं कि यह विश्वासघात है," उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि वह संकट को हल करने के लिए समाधान खोजने की कोशिश करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।