Get App

Swiggy के यूजर्स को झटका! अब ग्राहकों से हर ऑर्डर पर 'प्लेटफॉर्म फीस' लेगी कंपनी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने अब हर ऑर्डर पर ग्राहकों से 2 रुपये 'प्लेटफॉर्म फीस (Platform Fee)' लेना शुरू किया है। कंपनी ने यह कदम अपनी आमदनी को बढ़ाने और बढ़ती लागत को कम करने के लिए लिया है। इस अतिरिक्त चार्ज को शुरुआत में बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में लॉन्च किया गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 5:07 PM
Swiggy के यूजर्स को झटका! अब ग्राहकों से हर ऑर्डर पर 'प्लेटफॉर्म फीस' लेगी कंपनी
Swiggy को इस कदम से अतिरिक्त आय हासिल करने में मदद मिल सकती है

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने अब ग्राहकों से हर ऑर्डर पर 'प्लेटफॉर्म फीस (Platform Fee)' के तौर पर 2 रुपयेलेना शुरू किया है। कंपनी ने यह कदम अपनी आमदनी को बढ़ाने और बढ़ती लागत को कम करने के लिए लिया है। इस अतिरिक्त चार्ज को शुरुआत में बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों के यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। फिलहाल इसे सिर्फ फूड ऑर्डर पर लागू किया गया है और इंस्टामार्ट (Instamart) के जरिए ग्रॉसरी के ऑर्डर पर अभी ये फीस नहीं लगेगा। Swiggy ने अभी दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इस अतिरिक्त फीस को लागू नहीं किया है।

स्विगी के यूजर्स अभी तक फूड ऑर्डर करने पर डिलीवरी फीस और टैक्स चुकाते हैं। हालांकि अब उन्हें इसके साथ प्लेटफॉर्म फीस भी चुकाना होगा। खासबात यह है कि स्विगी वन (Swiggy One) के ग्राहकों को भी प्लेटफॉर्म फीस देना होगा।

देखने में 2 रुपये भले ही काफी कम लगता है, लेकिन इससे स्विगी के पास काफी बड़ी संख्या में रकम आ सकती है क्योंकि इसके प्लेटफॉर्म से हर दिन औसतन 15 लाख से भी अधिक ऑर्डर होते हैं। इस फीस को पिछले हफ्ते लागू किया गया था और जल्द ही इसे बाकी शहरों/इलाकों में भी लागू किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें