ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने अब ग्राहकों से हर ऑर्डर पर 'प्लेटफॉर्म फीस (Platform Fee)' के तौर पर 2 रुपयेलेना शुरू किया है। कंपनी ने यह कदम अपनी आमदनी को बढ़ाने और बढ़ती लागत को कम करने के लिए लिया है। इस अतिरिक्त चार्ज को शुरुआत में बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों के यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। फिलहाल इसे सिर्फ फूड ऑर्डर पर लागू किया गया है और इंस्टामार्ट (Instamart) के जरिए ग्रॉसरी के ऑर्डर पर अभी ये फीस नहीं लगेगा। Swiggy ने अभी दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इस अतिरिक्त फीस को लागू नहीं किया है।