Credit Cards

Virat Kohli: विराट कोहली ने इस स्टार्टअप के साथ शुरू की नई पारी, किया ₹40 करोड़ का पहला निवेश

क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अब बिजनेस की पिच पर भी बड़ा गेम खेल रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाली कंपनी एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। एजिलिटास स्पोर्ट्स कंपनी को प्यूमा इंडिया (Puma India) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने शुरू किया है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
Virat Kohli: विराट कोहली अब तक डिजिट इंश्योरेंस, MPL, Wrogn जैसे 10 से अधिक न्यू-एज स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं

क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अब बिजनेस की पिच पर भी बड़ा गेम खेल रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाली कंपनी एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। एजिलिटास स्पोर्ट्स कंपनी को प्यूमा इंडिया (Puma India) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने शुरू किया है। अभिषेक वही शख्स हैं, जिन्होंने कोहली को प्यूमा का ब्रांड एंबेसडर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कोहली अब सिर्फ चेहरा नहीं, हिस्सेदार भी

Puma के साथ कोहली का 110 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट 2017 में शुरू हुआ था, और कथित तौर पर यह आठ साल यानी 2025 तक चलने वाला था। यह कॉन्ट्रैक्ट इस साल 300 करोड़ रुपये में दोबारा रिन्यू होने वाला था। लेकिन इस साल की शुरुआत में कोहली ने इस डील से खुद को अलग कर लिया और अब एजिलिटास के साथ जाने का फैसला किया। दिलचस्प बात यह है कि इस बार वे सिर्फ ब्रांड एंबेसडर नहीं होंगे, बल्कि हिस्सेदार के रूप में कंपनी के ग्रोथ में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

कंपनी का विजन: ‘मेक इन इंडिया’ स्पोर्ट्स इकोसिस्टम


बेंगलुरु मुख्यालय वाली एजिलिटास का लक्ष्य भारत में खेल से जुड़े सामानों का एक एंड-टू-एंड इकोसिस्टम खड़ा करना है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल तक सब कुछ शामिल हो। कंपनी जिन चीजों को खुद नहीं बना सकती, उसके लिए वह उस क्षेत्र की एक्सपर्ट कंपनियों का अधिग्रहण करेगी।

साल 2023 में एजिलिटास ने मोचिको शूज (Mochiko Shoes) का अधिग्रहण किया था, जो Adidas, Puma, New Balance, Skechers जैसे ब्रांड्स के लिए जूते बनाती है। कंपनी ने Lotto ब्रांड के भारत में लाइसेंसिंग अधिकार भी हासिल किए हैं।

इसके अलावा कंपनी कम से कम तीन और ब्रांड के लाइसेंस हासिल करने की योजना बना रही है, जिनमें से एक विराट कोहली का पॉपुलर ब्रांड One8 भी शामिल होगा। इससे कोहली का कंपनी के ऑपरेशंस में प्रभाव और बढ़ेगा।

कोहली भविष्य में और निवेश कर सकते हैं

सूत्रों ने बताया कि, कंपनी ने कोहली को लगभग 3.6 लाख क्लास-2 CCPS (कंपलसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स) जारी किए हैं, जो भविष्य में अनिवार्य रूप से इक्विटी शेयर में बदल जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि ₹40 करोड़ का यह निवेश सिर्फ शुरुआत है। कोहली आगे चलकर और निवेश करेंगे और कंपनी के साथ अपनी भागीदारी बढ़ाएंगे। कंपनी का उद्देश्य है कि विराट का नाम और उनकी ब्रांड वैल्यू दोनों कंपनी की ग्रोथ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

विराट का स्टार्टअप पोर्टफोलियो

विराट कोहली ने इससे पहले भी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। उन्होंने अब तक Digit Insurance, MPL, Wrogn जैसे 10 से अधिक न्यू-एज स्टार्टअप्स में पैसा लगाया है। एजिलिटास अब तक लगभग 600 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा चुकी है, जिसमें स्प्रिंग कैपिटल, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह जैसे नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Akzo Nobel Share Price: इस भाव पर प्रमोटर बेच रही पूरी हिस्सेदारी, खुलासे पर 10% उछल गए शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।