Flipkart back to India: वालमार्ट के मालिकाना हक वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब सिंगापुर से भारत शिफ्ट होने वाली है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने 21 अप्रैल को इसका खुलासा किया। सिंगापुर से भारत शिफ्ट होने का फैसला ई-कॉमर्स कंपनी ने इसलिए लिया है क्योंकि यह घरेलू स्टॉक मार्केट में शेयरों को लिस्ट कराने की तैयारी में है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में जन्मी और बढ़ी कंपनी अब अपना बेस सिंगापुर से भारत शिफ्ट कर रही है जिससे ग्राहकों, सेलर्स, पार्टनर्स पर फोकस और बढ़ेगा।
कब तक भारत आ जाएगी Flipkart?
फ्लिपकार्ट ने अपना बेस सिंगापुर से भारत लाने की बात तो कह दी है लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि यह कब तक होगा या इसकी प्रक्रिया कब तक पूरी होगी। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि सिंगापुर से भारत शिफ्ट होने की योजना कंपनी के कोर ऑपरेशंस के साथ होल्डिंग स्ट्रक्चर से मेल खाता है। प्रवक्ता का कहना है कि फ्लिपकार्ट का यह फैसला देश की बढ़ती डिजिटल इकॉनमी और आंत्रप्रेन्योरशिप में योगदान जारी रखेगा।
और कंपनियों हो चुकी हैं भारत शिफ्ट या तैयारी में हैं
अपना बेस सिंगापुर से भारत लेने के फैसले से फ्लिपकार्ट अब रेजरपे (Razorpay), पाइन लैब्स (Pine Labs), जेप्टो (Zepto), और मीशो (Meesho) जैसे स्टार्टअप की लीग में शामिल हो गई है जिन्होंने या तो भारत अपना बेस शिफ्ट कर लिया है या इसकी तैयारियों में काफी आगे निकल चुकी हैं। फ्लिपकार्ट का यह फैसला इसे समय में आया है, जब यह आईपीओ लाना चाहती है और भारतीय मार्केट में लिस्ट होना चाहिए। हालांकि आईपोओ को लेकर भी अभी पक्के तौर पर कुछ कह नहीं सकते हैं।