Flipkart back to India: फ्लिपकार्ट की स्वदेश वापसी! इस कारण सिंगापुर से शिफ्ट होने का लिया फैसला

Flipkart back to India: वालमार्ट के मालिकाना हक वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब सिंगापुर से भारत शिफ्ट होने वाली है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने 21 अप्रैल को इसका खुलासा किया। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में जन्मी और बढ़ी कंपनी अब अपना बेस सिंगापुर से भारत शिफ्ट कर रही है जिससे ग्राहकों, सेलर्स, पार्टनर्स पर फोकस और बढ़ेगा

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
अपना बेस सिंगापुर से भारत लेने के फैसले से फ्लिपकार्ट अब रेजरपे (Razorpay), पाइन लैब्स (Pine Labs), जेप्टो (Zepto), और मीशो (Meesho) जैसे स्टार्टअप की लीग में शामिल हो गई है जिन्होंने या तो भारत अपना बेस शिफ्ट कर लिया है या इसकी तैयारियों में काफी आगे निकल चुकी हैं।

Flipkart back to India: वालमार्ट के मालिकाना हक वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब सिंगापुर से भारत शिफ्ट होने वाली है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने 21 अप्रैल को इसका खुलासा किया। सिंगापुर से भारत शिफ्ट होने का फैसला ई-कॉमर्स कंपनी ने इसलिए लिया है क्योंकि यह घरेलू स्टॉक मार्केट में शेयरों को लिस्ट कराने की तैयारी में है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में जन्मी और बढ़ी कंपनी अब अपना बेस सिंगापुर से भारत शिफ्ट कर रही है जिससे ग्राहकों, सेलर्स, पार्टनर्स पर फोकस और बढ़ेगा।

कब तक भारत आ जाएगी Flipkart?

फ्लिपकार्ट ने अपना बेस सिंगापुर से भारत लाने की बात तो कह दी है लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि यह कब तक होगा या इसकी प्रक्रिया कब तक पूरी होगी। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि सिंगापुर से भारत शिफ्ट होने की योजना कंपनी के कोर ऑपरेशंस के साथ होल्डिंग स्ट्रक्चर से मेल खाता है। प्रवक्ता का कहना है कि फ्लिपकार्ट का यह फैसला देश की बढ़ती डिजिटल इकॉनमी और आंत्रप्रेन्योरशिप में योगदान जारी रखेगा।


और कंपनियों हो चुकी हैं भारत शिफ्ट या तैयारी में हैं

अपना बेस सिंगापुर से भारत लेने के फैसले से फ्लिपकार्ट अब रेजरपे (Razorpay), पाइन लैब्स (Pine Labs), जेप्टो (Zepto), और मीशो (Meesho) जैसे स्टार्टअप की लीग में शामिल हो गई है जिन्होंने या तो भारत अपना बेस शिफ्ट कर लिया है या इसकी तैयारियों में काफी आगे निकल चुकी हैं। फ्लिपकार्ट का यह फैसला इसे समय में आया है, जब यह आईपीओ लाना चाहती है और भारतीय मार्केट में लिस्ट होना चाहिए। हालांकि आईपोओ को लेकर भी अभी पक्के तौर पर कुछ कह नहीं सकते हैं।

BluSmart को ₹850 करोड़ में खरीद सकती है Eversource Capital, एडवांस्ड स्टेज में है बातचीत

NCLAT से Byju's और BCCI को बड़ा झटका, स्टार्टअप के खिलाफ नहीं रुकेगी दिवाला कार्यवाही

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 22, 2025 8:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।