सीईओ Sridhar Vembu ने कहा, "Zoho में अधिकतर नौकरियों के लिए कर्मचारियों को अंग्रेजी आना जरूरी नहीं"

जोहो (Zoho) के को-फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू (Sridhar Vembu) ने मंगलवार को 'एलीट भारतीयों' पर उनकी अंग्रेजी भाषा की सनक को लेकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि उनकी कंपनी में काम के लिए कर्मचारियों को फर्राटेदार अंग्रेजी आना जरूरी नहीं है

अपडेटेड Apr 04, 2023 पर 10:03 PM
Story continues below Advertisement
श्रीधर वेम्बू, जोहो (Zoho) के को-फाउंडर और सीईओ

जोहो (Zoho) के को-फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू (Sridhar Vembu) ने मंगलवार को 'एलीट भारतीयों' पर उनकी अंग्रेजी भाषा की सनक को लेकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि उनकी कंपनी में काम के लिए कर्मचारियों को फर्राटेदार अंग्रेजी आना जरूरी नहीं है। वेम्बू ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "एलीट इंडिया यह मानकर चलता है कि जो लोग अंग्रेजी लिख/बोल/पढ़ नहीं पाते, (जिनकी आबादी कम से कम 95% है) वे बेवकूफ होते हैं।" उन्होंने कहा, "हम तभी तरक्की कर सकते हैं, जब अंग्रेजी के इस सनक से हमारा पीछा छूट जाएगा। जोहो में, हमें अधिकतर नौकरियों के लिए फर्रादेदार अंग्रेजी की जरूरत नहीं होती है।"

श्रीधर वेम्बू ने यह पोस्ट असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा के एक ट्वीट को कोट करते हुए और उनके समर्थन में लिखा था। दरअसल हिमांता सरमा का एक वीडियो सोशल मीडियम पर वायरल है, जिसमें वह एक पेज पर लिखी लाइनों को कॉपी करते हुए विजिटर बुक को भरते हुए देखे जा रहे हैं।

इस वीडियो के सहारे हिमांता सरमा को ट्रोल किया जा रहा था और उन्हें 'कॉपी-पेस्ट सीएम' भी बताया गया। हिमांता ने इस वीडियो पर जवाब देते कहा, "मैंने एक आसामी भाषा के स्कूल से पढ़ाई की है और मैं हिंदी व अंग्रेजी सीखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मैं यहां जरूर बताना चाहूंगा मुझे अंग्रेजी और हिंदी बहुत अच्छी तरह से नहीं आती, और मुझे इसे स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।"


यह भी पढ़ें- Stocks to BUY: अप्रैल में 40% तक रिटर्न दिला सकते हैं ये 6 शेयर, टाटा कंज्यूमर और एशियन पेंट्स भी शामिल

जोहो (Zoho) के को-फाउंडर ने हिमांता बिस्वा सरमा के इसी ट्वीट को कोट करते हुए ऊपर कही बातें कहीं। श्रीधर वेम्बू के पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं-

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।