जब आप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम सुनते हैं, तो सबसे पहले क्रिकेट के मैदान पर उनकी बादशाहत याद आती है — 15 सीजन में 12 बार प्लेऑफ, 10 फाइनल और 5 आईपीएल खिताब। लेकिन मैदान के बाहर भी CSK एक ऐसी कामयाबी की कहानी लिख रही है, जिसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है।
जब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) क्रिकेट फ्रैंचाइजी में हिस्सेदारी विरासत में मिली, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह उसके सबसे शानदार निवेशों में से एक बन जाएगा। आज LIC के पास CSK में 6.04% हिस्सेदारी है और साल 2019 से अब तक इस निवेश ने उसे 529% का शानदार टर्न दिया है। यह निवेश न केवल LIC के पोर्टफोलियो के लिए लाभकारी साबित हुआ है, बल्कि इसने यह भी दिखाया है कि क्रिकेट और कारोबार का मेल कितना फायदे का सौदा बन सकता है।
सीमेंट से क्रिकेट तक: LIC का विजयी घोड़ा
LIC की इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी के बदले उसे CSK में 6.04% की हिस्सेदारी मिली। उस समय CSK के अनलिस्टेड शेयर की कीमत मात्र 31 रुपये थी। लेकिन 2024 तक यही शेयर 190 से 195 रुपये तक पहुंच गए और 2022 में एक बार तो इसने 223 रुपये के शिखर भी छू लिया। यानी 31 रुपये से 195 रुपये की छलांग, कुल मिलाकर 529% का रिटर्न। अनुमान के मुताबिक, LIC ने इस निवेश से लगभग 1,000 करोड़ रुपये का अप्रत्यक्ष मुनाफा कमाया है।
LIC को मिले 529% रिटर्न के पीछे की वजहें
CSK की वित्तीय सफलता उसके क्रिकेट प्रदर्शन से कम नहीं रही। कुछ प्रमुख कारक जो LIC के इस निवेश को सुपरहिट बनाते हैं:
1. धमाकेदार रेवेन्यू ग्रोथ
CSK का सेंट्रल पूल इनकम, जो कि ब्रॉडकास्टिंग और लीग स्पॉन्सरशिप से आता है, FY24 में 150% की बढ़त के साथ ₹479 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा FY23 के ₹14 करोड़ से छलांग लगाकर FY24 में ₹201 करोड़ हो गया, यानी 1,365% की भारी ग्रोथ।
2. मुनाफे वाले मीडिया सौदे
IPL के नए मीडिया राइट्स पिछले साइकिल की तुलना में तीन गुना कीमत पर बिके, जिससे CSK जैसी टीमों को तगड़ा कैश फ्लो मिला।
3. ब्रांड वैल्यू और फैन्स की वफादारी
‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK को IPL की सबसे वफादार फैन बेस में से एक मिला है। मुथूट ग्रुप जैसे ब्रांड्स के साथ मजबूत स्पॉन्सरशिप डील्स ने ब्रांड वैल्यू को और ऊंचा पहुंचाया है।
क्या आगे भी LIC के लिए यह ‘CSK’ फायदे का सौदा बना रहेगा ?
भले ही CSK अभी तक शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है, लेकिन इसकी अनलिस्टेड वैल्यूएशन ने बड़े निवेशकों का ध्यान खींचा है। LIC की हिस्सेदारी ने यह साबित किया है कि लंबे समय तक बनाए गए रणनीतिक निवेश, पारंपरिक सेक्टर्स से अलग जाकर भी, भारी रिटर्न दे सकते हैं।
CSK की ब्रांड वैल्यू, फैन बेस, मजबूत मैनेजमेंट और लगातार मुनाफे में रहने की क्षमता इसे एक अनोखे स्पोर्ट्स-बिजनेस सक्सेस स्टोरी बनाती है, और LIC, शायद अनजाने में ही सही, उसकी सबसे बड़ा लाभार्थी।