भोले-भाले निवेशकों को जोखिम से बचाने के लिए सेबी ने Gensol Engineering के प्रमोटरों को बाजार में कारोबार करने से रोका

Gensol Engineering Share Price: सोलर ईपीसी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (GEL) के शेयर आज 16 अप्रैल को फोकस में रहेंगे। बाजार नियामक SEBI ने कथित फंड डायवर्जन और झूठे खुलासे को लेकर फर्म और इसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को कोई भी निदेशक या कोई प्रमुख प्रबंधकीय भूमिका लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने उन्हें सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
सेबी के आदेश के अनुसार, Gensol Engineering में प्रमोटर की हिस्सेदारी पहले ही काफी कम हो चुकी है। इसके बाद प्रमोटरों द्वारा भोले-भाले निवेशकों को शेयर बेचने का जोखिम है

Gensol Engineering Share Price: सोलर ईपीसी प्लेयर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd. (GEL) के शेयर आज 16 अप्रैल को फोकस में रहेंगे। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने कथित फंड डायवर्जन और झूठे खुलासे को लेकर फर्म और इसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के खिलाफ अंतरिम आदेश पारित किया है। नियामक ने प्रमोटरों को कोई भी निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय भूमिका लेने से प्रतिबंधित कर दिया है और उन्हें सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा, जग्गी बंधुओं को बाजार में कोई भी लेन-देन करने से रोक दिया गया है।

सेबी ने कहा प्रॉप्राइटी फर्म की तरह चला रहे हैं कंपनी

सेबी के आदेश में कहा गया है, "मौजूदा मामले में जो देखा गया है वह लिस्टेड कंपनी जेनसोल में आंतरिक नियंत्रण और कॉर्पोरेट प्रशासन मानदंडों का पूर्ण उल्लंघन है। प्रमोटर एक लिस्टेड सार्वजनिक कंपनी को ऐसे चला रहे थे जैसे कि यह एक प्रोप्राइटी फर्म हो। कंपनी के फंड को संबंधित पार्टियों को भेजा गया और असंबद्ध खर्चों के लिए इस्तेमाल किया गया, जैसे कि कंपनी के फंड प्रमोटरों की के निजी गुल्लक हों।"


अंतरिम आदेश में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने जीईएल के स्टॉक विभाजन (stock split) को रोकने का भी निर्देश दिया। शनिवार को कंपनी ने 1:10 अनुपात में स्टॉक विभाजन की घोषणा की थी।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

भोले-भाले निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एक्शन में सेबी

सेबी के आदेश के अनुसार, जीईएल में प्रमोटर की हिस्सेदारी पहले ही काफी कम हो चुकी है और प्रमोटरों द्वारा भोले-भाले निवेशकों को शेयर बेचने का जोखिम है। इसलिए, निवेशकों को नियामक कार्रवाई के माध्यम से ऊपर वर्णित कथित गलत कामों के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही, प्रमोटरों को कंपनी में निदेशक या मुख्य प्रबंधकीय व्यक्ति के रूप में काम करने की अनुमति देने से कंपनी के हितों को और नुकसान पहुंचने की संभावना है। सेबी को यह भी संदेह है कि हाल ही में जीईएल द्वारा 1:10 के अनुपात में शेयरों के विभाजन की घोषणा से ज्यादा संख्या में रिटेल निवेशकों को शेयर की ओर आकर्षित होने की संभावना है।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

कॉर्पोरेट कुप्रबंधन और लोन संबंधी चिंताओं की रिपोर्ट आने के बाद से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले महीने जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 46 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि पिछले 12 महीनों में 86 प्रतिशत की गिरावट आई।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Apr 16, 2025 9:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।