Tata Coffee Tata Consumer Merger: 1 जनवरी से टाटा कॉफी नहीं होगी अलग एंटिटी, हो रहा है विलय; शेयरधारकों का क्या होगा?

Tata Coffee Tata Consumer Merger: TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। मर्जर के बाद TCL के किन शेयरधारकों को TCPL के इक्विटी शेयर अलॉट किए जाएंगे, यह निर्धारित करने के लिए 15 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। विलय के बाद टाटा कॉफी के मोजूदा शेयरधारकों को, रिकॉर्ड डेट तक होल्ड किए गए हर 10 शेयरों पर TCPL के 3 शेयर मिलेंगे

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
टाटा कॉफी के बागान व्यवसाय को TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स में विलय कर दिया जाएगा।

टाटा समूह की Tata Coffee Ltd (TCL), 1 जनवरी को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) और TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स लिमिटेड के साथ ​मर्ज होने जा रही है। कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को सूचित कर दिया है। विलय के बाद, टाटा कॉफी लिमिटेड का अस्तित्व 1 जनवरी 2024 से खत्म हो जाएगा। इसके चलते कंपनी के सभी डायरेक्टर्स और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिकों का कार्यालय इस तारीख पर बिना किसी कार्रवाई के खाली हो जाएगा।

इसके अलावा एक अन्य फाइलिंग में टाटा कॉफी ने कहा कि क्लॉज 13.1 और क्लॉज 20.1 के अनुरूप डीमर्जर और अमलागेशन के अनुसार TCPL के इक्विटी शेयर, टाटा कॉफी के किन शेयरधारकों को अलॉट किए जाएंगे, यह निर्धारित करने के लिए कंपनी ने 15 जनवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है।

पिछले साल रीऑर्गेनाइजेशन प्लान को मिली थी मंजूरी


साल 2022 में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा कॉफी और TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स के शेयरधारकों ने 12 नवंबर को हुए मतदान में तीन कंपनियों के ​रीऑर्गेनाइजेशन प्लान को मंजूरी दी थी। योजना के तहत, टाटा कॉफी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स के साथ विलय निर्धारित किया गया था। रीऑर्गेनाइजेशन प्लान के तहत, टाटा कॉफी के बागान व्यवसाय को TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स में विलय कर दिया जाएगा, जो TCPL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। बदले में TCPL, टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरधारकों को टाटा कॉफी के हर 22 इक्विटी शेयरों के बदले में एक इक्विटी शेयर जारी करेगी।

FirstCry के IPO में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे Ratan Tata, जानिए डिटेल

टाटा कॉफी के बाकी बचे कारोबार को TCPL में विलय किया जाएगा। इसके बदले में टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरधारकों को हर 55 शेयरों पर TCPL के 14 इक्विटी शेयर मिलेंगे। विलय के बाद टाटा कॉफी के मोजूदा शेयरधारकों को, रिकॉर्ड डेट तक होल्ड किए गए हर 10 शेयरों पर TCPL के 3 शेयर मिलेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 29, 2023 7:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।