FirstCry के IPO में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे Ratan Tata, जानिए डिटेल

FirstCry IPO: इस आईपीओ के जरिए टाटा अपने 77,900 शेयर बेचने का निर्णय ले सकते हैं। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड मां-बच्चों की देखभाल वाले प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मालिक है। रतन टाटा साल 2016 में शुरुआत में 66 लाख रुपये लगाकर कंपनी में निवेशक बन गए थे

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 8:50 PM
Story continues below Advertisement
रतन टाटा ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) के आगामी आईपीओ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं।

FirstCry IPO : दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) के आगामी आईपीओ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। इस आईपीओ के जरिए टाटा अपने 77,900 शेयर बेचने का निर्णय ले सकते हैं। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड मां-बच्चों की देखभाल वाले प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मालिक है। रतन टाटा साल 2016 में शुरुआत में 66 लाख रुपये लगाकर कंपनी में निवेशक बन गए थे। उन्हें कंपनी के प्रेफरेंस शेयर आवंटित किए गए थे।

कंपनी ने जमा किए आईपीओ कागजात

नवजात और छोटे बच्चों से जुड़े प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी FirstCry अपना आईपीओ लाने जा रही है। इसकी पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास कागजात दाखिल कर दिए हैं। डॉक्यूमेंट के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के जरिए 1,816 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगी। इसके अलावा सॉफ्टबैंक समेत मौजूदा निवेशक अपनी ओर से कंपनी के करीब 5.44 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।


हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशकों में खुबानी इन्वेस्टमेंट्स, वैलेंट मॉरीशस, टीआईएमएफ (TIMF), थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, श्रोडर्स, न्यूक्वेस्ट एशिया, टीपीजी, PI अपॉर्चुनिटीज, SVF और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) शामिल हैं। फर्स्टक्राई कुछ निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए शेयर जारी करके 363.20 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

M&M बेचेगी 28 लाख शेयर

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) भी इस इश्यू के जरिए ब्रेनबीज सॉल्यूशंस में अपनी 0.58 प्रतिशत हिस्सेदारी या 28 लाख शेयर बेचेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड तय होने के बाद ब्रेनबीज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से शेयरों का अंतिम बिक्री भाव तय करेगी।

IPO के जरिए सॉफ्टबैंक की इकाई SVF फ्रॉग (केमैन) लिमिटेड 2.03 करोड़ शेयर बेचेगी। सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 400 करोड़ डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर 900 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। वित्त वर्ष 2023 में फर्स्टक्राई का कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा बढ़कर 486.05 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू दोगुना बढ़कर 5,632.53 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Dec 28, 2023 8:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।