Tata Comm Q1 Results: टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications Limited) को जून 2025 तिमाही में भारी झटका लगा है। टाटा ग्रुप की कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.9% घटकर ₹190 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यही आंकड़ा ₹333 करोड़ था।
Tata Comm Q1 Results: टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications Limited) को जून 2025 तिमाही में भारी झटका लगा है। टाटा ग्रुप की कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.9% घटकर ₹190 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यही आंकड़ा ₹333 करोड़ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 6.6% बढ़कर ₹5,690 करोड़ रही। इसमें डिजिटल पोर्टफोलियो से 17.4% और डेटा सर्विसेज से 9.4% की ग्रोथ देखने को मिली। डेटा सर्विसेज से कंपनी को ₹5,130 करोड़ की कमाई हुई।
EBITDA स्थिर, मार्जिन में गिरावट
EBITDA इस तिमाही में ₹1,137 करोड़ रहा, जो साल दर साल लगभग स्थिर रहा। हालांकि, EBITDA मार्जिन 20.3% से घटकर 19.1% रह गया।
मैनेजमेंट का क्या कहना है?
टाटा कम्युनिकेशंस के एमडी और सीईओ एएस लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकॉनॉमिक माहौल के बावजूद कंपनी ने 'स्थिर प्रदर्शन' दिया है। उन्होंने तिमाही आधार पर मार्जिन में सुधार और ऑर्डर बुक में मजबूती का जिक्र किया।
वहीं, सीएफओ कबीर अहमद शाकिर ने बताया कि डिजिटल पोर्टफोलियो में घाटा कम हो रहा है और इस तिमाही में कंपनी ने कई मिलियन डॉलर की डील्स हासिल की हैं।
बोर्ड ने ₹1,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी
टाटा कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹1,000 करोड़ तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने Kaleyra S.P.A. से सोल्यूशंस इनफिनी टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्रा. लि. की 100% हिस्सेदारी ₹123.6 करोड़ में खरीदने का प्रस्ताव भी पास किया है। इसका मकसद ग्रुप स्ट्रक्चर को आसान बनाना है।
शेयर बाजार में हल्की तेजी
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 17 जुलाई को नतीजों के ऐलान से पहले NSE पर 0.31% की बढ़त के साथ ₹1,729.50 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने के दौरान स्टॉक में 1.85% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में शेयर 7.54% नीचे आया है। टाटा कम्युनिकेशंस का मार्केट शेयर 49.29 हजार करोड़ रुपये है।
टाटा कम्युनिकेशंस का बिजनेस
टाटा कम्युनिकेशंस पहले सरकारी कंपनी थी, जिसे विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) के नाम से जाना जाता था। 2002 में भारत सरकार ने इसे विनिवेश के तहत टाटा ग्रुप को बेच दिया। 2008 में इसका नाम बदलकर टाटा कम्युनिकेशंस कर दिया गया।
अब यह टाटा ग्रुप की डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी सर्विसेज देने वाली एक प्रमुख ग्लोबल कंपनी है, जो 190 से ज्यादा देशों में अपने सॉल्यूशंस देती है।
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: स्टॉक मार्केट को मिलेगा तगड़ा बूस्ट! किन सेक्टर और कंपनियों को होगा फायदा?
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।