मई में 43.58 लाख बढ़ी टेलिकॉम ग्राहकों की संख्या, 99% ने इन दो कंपनियों का थामा हाथ

देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की कुल संख्या मई में 97.48 करोड़ तक पहुंच गई। वायरलाइन सेगमेंट में रिलायंस जियो ने मई में 12.76 लाख नए ग्राहक जोड़े और टॉप पर रही। मई महीने में लैंडलाइन कनेक्शन 3.34 प्रतिशत बढ़कर 3.86 करोड़ और मोबाइल कनेक्शन 116.84 करोड़ हो गए

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 11:32 PM
Story continues below Advertisement
मोबाइल के ग्राहकों की बात करें तो इसमें रिलायंस जियो का दबदबा रहा।

देश में मई महीने में टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या में मामूली सा इजाफा हुआ और यह 120.7 करोड़ हो गई। कुल नए बने ग्राहकों में से 99 प्रतिशत से अधिक ग्राहक रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने जोड़े। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने मई में शुद्ध रूप से 43,58,231 नए ग्राहक या सब्स​क्राइबर जोड़े। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों ने कुल मिलाकर 43,51,294 ग्राहकों को अपने नेटवर्क पर एड किया। यह मई में नए बने कुल गाहकों का 99.84 प्रतिशत है।

इस दौरान कर्ज में फंसी वोडाफोन आइडिया और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों BSNL और MTNL ने ग्राहक गंवाए। देश में टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या मई में बढ़कर 120.7 करोड़ हो गई। अप्रैल में देश में 120.3 करोड़ टेलिकॉम सब्सक्राइबर थे। मई महीने में लैंडलाइन कनेक्शन 3.34 प्रतिशत बढ़कर 3.86 करोड़ और मोबाइल कनेक्शन 116.84 करोड़ हो गए।

मोबाइल कनेक्शन में कौन रहा आगे


मोबाइल के ग्राहकों की बात करें तो इसमें रिलायंस जियो का दबदबा रहा। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40.92 प्रतिशत रही। रिलायंस जियो ने मई में मोबाइल सब्सक्राइबर बेस में 27 लाख नए ग्राहक जोड़े। अब इसके वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 47.51 करोड़ है। वहीं भारती एयरटेल ने 2.75 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिसके बाद इसकी बाजार हिस्सेदारी 33.61 प्रतिशत हो गई। मई में भारती एयरटेल के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 39 करोड़ हो गई। दूसरी ओर मोबाइल कनेक्शन के मामले में मई में वोडाफोन आइडिया ने 2.74 लाख, BSNL ने 1.35 लाख, MTNL ने 4.7 लाख और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 30 मोबाइल ग्राहक गंवाए।

भारत के बाजार से गायब होने वाले हैं Panasonic के फ्रिज और वॉशिंग मशीन, कंपनी दोनों सेगमेंट से कर रही एग्जिट

वायरलाइन सेगमेंट का स्टेटस

वायरलाइन सेगमेंट में रिलायंस जियो ने मई में 12.76 लाख नए ग्राहक जोड़े और टॉप पर रही। इसके बाद भारती एयरटेल रही, जिसने लगभग 99,000 नए ग्राहक जोड़े। टाटा टेलीसर्विसेज ने 4,890, वोडाफोन आइडिया ने 1,795 और STPL ने 252 नए ग्राहक जोड़े। फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के मामले में मई में सबसे बड़ी लूजर सरकारी कंपनी MTNL साबित हुई। इसने 66,834 फिक्स्ड लाइन ग्राहक खो दिए, जबकि BSNL ने 46,000 से ज्यादा ग्राहक गंवाए।

देश में कितने ब्रॉडबैंड उपभोक्ता

देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की कुल संख्या मई में 97.48 करोड़ तक पहुंच गई। रिलायंस जियो 49.44 करोड़ ग्राहकों के साथ ब्रॉडबैंड सेगमेंट में टॉप पर है। इसमें मोबाइल और वायरलेस, दोनों सेगमेंट के सब्सक्राइबर शामिल हैं। इसके बाद भारती एयरटेल है, जिसके 30.2 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं। वोडाफोन आइडिया के 12.66 करोड़, BSNL के 3.43 करोड़ और एट्रिया कन्वर्जेंस के 23.2 लाख ग्राहक हैं। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने 5 महीने के गैप के बाद ट्राई को निर्धारित फॉर्मेट में इंटरनेट सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा सौंपा।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 28, 2025 11:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।