दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी, टेस्ला (Tesla) ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी ने एलॉन मस्क (Elon Musk) की जगह नए सीईओ की तलाश के लिए रिक्रूटमेंट फर्म्स से संपर्क किया है। टेस्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह पूरी तरह से झूठ है और इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने से पहले ही मीडिया को इसका खंडन भेजा जा चुका था।”
कंपनी ने साफ किया है कि एलॉन मस्क ही टेस्ला के CEO हैं और बोर्ड को उनके नेतृत्व में कंपनी की भविष्य की विकास योजनाओं को लेकर पूरा भरोसा है।
एलॉन मस्क ने भी इस रिपोर्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह बेहद घोर नैतिक उल्लंघन है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जानबूझकर झूठी रिपोर्ट प्रकाशित की और टेस्ला के बोर्ड की ओर से दिए गए स्पष्ट खंडन को नजरअंदाज कर दिया।”
वाल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा था?
मेरिकी अखबार 'द वाल स्ट्रीट जर्नल' ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया था कि टेस्ला के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) की उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।रिपोर्ट में कहा गया था कि Tesla के बोर्ड के सदस्यों ने करीब एक महीने पहले कुछ प्रमुख एग्जिक्यूटिव सर्च फर्मों कंपनी के नए CEO की तलाश के लिए सपंर्क किया था।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह कवायद एलॉन मस्क की ट्रंप प्रशासन में बढ़ती भूमिका के कारण शुरू हुई है, जिसने निवेशकों के बीच चिंता पैदा कर दी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह प्रयास अब किस स्थिति में है और क्या एलॉन मस्क को इसके बारे में जानकारी है।
एलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते यह बयान दिया था कि वे ट्रंप प्रशासन में दी जा रही अपनी सेवाओं में कटौती करेंगे और अपने बिजनेस वेंचर्स, खासतौर से टेस्ला को अधिक समय देंगे। उनका यह बयान उन आलोचनाओं के बाद आया था, जिसमें निवेशकों ने Tesla की गिरती इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री और ट्रंप प्रशासन के डिपार्टमेंट DOGE (Department of Government Efficiency) में मस्क की सक्रियता पर सवाल उठाए थे। मस्क इस सरकारी डिपार्टमेंट के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं, जहां उनका मुख्य फोकस सरकारी नौकरियों में कटौती करना रहा है।
सिर्फ अमेरिका ही नहीं, यूरोप में भी मस्क की अतिवादी दक्षिणपंथी राजनीति के समर्थन के चलते विरोध प्रदर्शन और Tesla शोरूम पर हमले दर्ज किए गए हैं। कुछ स्थानों पर Tesla चार्जिंग स्टेशनों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बोर्ड ने एलॉन मस्क से मुलाकात कर उनसे सार्वजनिक रूप से यह कहने को कहा कि वे Tesla को प्राथमिकता देंगे।
इस खबर के बाद टेस्ला के शेयर बुधवार को नैस्डेक पर 3.38 फीसदी गिरकर 282.16 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। कारोबार के दौरान एक समय इसका भाव 7 फीसदी से भी अधिक लुढ़क गया था। खबर लिखे जाने तक, Tesla और एलॉन मस्क की ओर से इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।