Credit Cards

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने इंपीरियल ब्लू व्हिस्की को खरीदा, Pernod Ricard से ₹4150 करोड़ में हुई डील

Tilaknagar Industries Share Price: तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने इंपीरियल ब्लू व्हिस्की को 4,150 करोड़ रुपये में खरीदा। यह अधिग्रहण ब्रांडी से व्हिस्की सेगमेंट में कंपनी का बड़ा विस्तार है और भारत में IMFL बाजार में उसकी उपस्थिति को मजबूत करेगा।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 10:35 PM
Story continues below Advertisement
तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 31% चढ़ चुके हैं।

Tilaknagar Industries Share Price: तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) मशहूर ब्रांड इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (Imperial Blue whiskey) को खरीद रही है। इसने फ्रेंच शराब कंपनी Pernod Ricard की भारतीय इकाई से इंपीरियल ब्लू व्हिस्की डिविजन को 4,150 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है।

तिलनगर इंडस्ट्रीज मेंशन हाउस (Mansion House) ब्रांडी बनाती है। यह ब्रांडी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है और वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा ब्रांडी ब्रांड माना जाता है।

तिलकनगर की रणनीति क्या है?


तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने बताया कि Imperial Blue का अधिग्रहण उसका पैन इंडिया IMFL (Indian Made Foreign Liquor) कारोबार स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

कंपनी ने कहा, 'Imperial Blue को खरीदना हमारा भारतीय व्हिस्की सेगमेंट में एंट्री है। इसके जरिए हम ब्रांडी और व्हिस्की- दोनों प्रमुख IMFL कैटेगरी में प्रमुख खिलाड़ी बन जाएंगे।' कंपनी ने यह भी जोड़ा कि यह अधिग्रहण उसके प्रीमियम पोर्टफोलियो और वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाएगा।

Tilaknagar Industries in pole position to acquire Imperial Blue: Report

 

Pernod Ricard ने क्या कहा?

Pernod Ricard ने इस डील को अपने पोर्टफोलियो के रीस्ट्रक्चरिंग की दिशा में एक अहम रणनीतिक कदम बताया। कंपनी ने कहा, 'यह बिक्री हमें भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजार में प्रीमियम ब्रांड्स पर ज्यादा फोकस करने का अवसर देगी। यह कदम हमारे ऑपरेटिंग मार्जिन और नेट सेल्स ग्रोथ को भी बेहतर बनाएगा।'

Pernod Ricard के चेयरमैन और CEO Alexandre Ricard ने कहा, “यह डील हमारी वैश्विक रणनीति के अनुरूप है, तेजी से बढ़ते और ज्यादा लाभदायक ब्रांड्स पर ध्यान केंद्रित करना। यह हमारे लिए भारत जैसे प्रमुख बाजार में सफलता को और मजबूत करेगा।”

अभी भी बाकी हैं कुछ मंजूरियां

यह अधिग्रहण अभी Competition Commission of India (CCI) की मंजूरी के अधीन है। इसके अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से पूरा होने की उम्मीद है। दिसंबर 2023 में भी रिपोर्ट आई थी कि तिलकनगर और Inbrew Beverages इस डील की अंतिम दौड़ में थे। इस डील में गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने Pernod Ricard की ओर से सेल-साइड एडवाइजर की भूमिका निभाई।

Tilaknagar Industries acquires Pernod Ricard India's Imperial Blue whiskey biz for Rs 4,150 crore

Tilaknagar के शेयर में भारी उछाल

इस डील की खबरों के बीच तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 31% चढ़ चुके हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में Mansion House Gold Barrel whiskey, Blue Lagoon gin और Madira Gold Dark XXX rum जैसे ब्रांड शामिल हैं।

भारतीय शराब उद्योग की बड़ी डील्स में से एक

इससे पहले, 2022 में United Spirits (Diageo की भारतीय शाखा) ने Haywards, Old Tavern, और Green Label जैसे 32 ब्रांड्स को Inbrew Beverages को 106 मिलियन डॉलर में बेचा था। इससे पहले की सबसे बड़ी डील 2014 में Diageo द्वारा United Spirits के अधिग्रहण के रूप में हुई थी, जिसकी कीमत करीब 1.9 अरब डॉलर थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।