Credit Cards

GAIL के पूर्व चेयरमैन मनोज जैन बने Torrent Gas के मैनेजिंग डायरेक्टर, जानिए डिटेल

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार Torrent Gas के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1 जनवरी 2024 से जैन को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। टॉरेंट गैस के पास देश भर में 34 जिलों में वाहनों के लिए रिटेल सीएनजी और घरों व उद्योगों के लिए पाइप से नेचुरल गैस की सप्लाई का लाइसेंस है

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 8:21 PM
Story continues below Advertisement
गेल (इंडिया) लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन मनोज जैन को सिटी गैस ऑपरेटर टॉरेंट गैस (Torrent Gas) का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

गेल (इंडिया) लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन मनोज जैन को सिटी गैस ऑपरेटर टॉरेंट गैस (Torrent Gas) का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार टॉरेंट गैस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1 जनवरी 2024 से जैन को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। टॉरेंट गैस के पास देश भर में 34 जिलों में वाहनों के लिए रिटेल सीएनजी और घरों व उद्योगों के लिए पाइप से नेचुरल गैस की सप्लाई का लाइसेंस है।

टॉरेंट ग्रुप के चेयरमैन का बयान

इससे पहले जैन फरवरी 2020 से अगस्त 2022 तक गेल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। टॉरेंट ग्रुप के चेयरमैन समीर मेहता ने नियुक्ति पर कहा, "हमें गैस कारोबार के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में मनोज जैन का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। जैन अनुभवी हैं और तेल व गैस उद्योग में उनका कद काफी बड़ा है।"


उन्होंने कहा, "बहुत कम समय में टोरेंट गैस भारत की लीडिंग सीजीडी कंपनियों में से एक बनकर उभरी है। हमें भरोसा है कि अपने विशाल अनुभव के साथ जैन टोरेंट गैस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "जैन के पास बिजनेस डेवलपमेंट, गैस मार्केटिंग, प्रोजेक्ट्स, पेट्रोकेमिकल्स और पाइपलाइन इंटेग्रिटी मैनेजमेंट के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है।"

मनोज जैन ने नियुक्ति पर क्या कहा?

मनोज जैन ने कहा कि भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में टॉरेंट गैस अहम भूमिका निभाएगी। मनोज जैन ऑपरेशन मैनेजमेंट में एमबीए के साथ एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। वे 1985 में एक ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में गेल में शामिल हुए और इसके चेयरमैन बनने तक का सफर तय किया।

37500 करोड़ रुपये (4.5 अरब अमेरिकी डॉलर) के रेवेन्यू और 1 लाख करोड़ रुपये (12 अरब अमेरिकी डॉलर) के मार्केट कैप के साथ टोरेंट ग्रुप की उपस्थिति फार्मास्यूटिकल्स, बिजली और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) क्षेत्रों में है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।