Torrent Pharma-KKR Deal: टोरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म KKR ने रविवार को एक बड़ी रणनीतिक डील का ऐलान किया। टोरेंट फार्मा डील के तहत KKR के निवेश वाली JB केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JB Pharma) में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील ₹25,689 करोड़ के इक्विटी वैल्यूएशन (फुली डायल्यूटेड आधार पर) पर तय हुई है। इसके बाद दोनों कंपनियों के मर्जर का भी प्रस्ताव है।
यह अधिग्रहण टोरेंट की रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी इनोवेटिव और डायवर्सिफाइड हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है। इसमें क्रॉनिक सेगमेंट में उसकी मजबूत स्थिति और JB फार्मा की इंटरनेशनल CDMO क्षमताएं शामिल होंगी।
दो चरणों में पूरी होगी डील
टोरेंट फार्मा पहले चरण में KKR से 46.39% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसकी कुल कीमत ₹11,917 करोड़ तय की गई है। यह अधिग्रहण ₹1,600 प्रति शेयर के भाव पर होगा। इसके बाद कंपनी ओपन ऑफर के जरिए पब्लिक शेयरधारकों से 26% हिस्सेदारी तक खरीदेगी। यह ऑफर ₹1,639.18 प्रति शेयर पर की जाएगी। साथ ही, कंपनी JB फार्मा के कुछ कर्मचारियों से भी 2.80% हिस्सेदारी उसी मूल्य पर खरीदेगी।
दूसरे चरण में, दोनों कंपनियों के बीच मर्जर स्कीम ऑफ अरेंजमेंट लागू होगी। इसके तहत JB फार्मा के शेयरधारकों को 100 JB फार्मा शेयरों के बदले 51 टोरेंट फार्मा शेयर मिलेंगे। इस प्रस्ताव को दोनों कंपनियों के बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।
JB फार्मा का शेयर शुक्रवार को 2.28% की बढ़त के साथ ₹1,792.20 पर हुआ था। वहीं, टोरेंट फार्मा के शेयरों में 4.73% की तेजी दर्ज की गई थी। यह ₹3,375.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
दोनों मैनेजमेंट की डील पर प्रतिक्रिया
Torrent Pharma के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन समीर मेहता ने कहा, 'JB फार्मा की विरासत हमारे लिए सम्मान की बात है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार के तालमेल से हम राजस्व और मुनाफे, दोनों को नए स्तर तक पहुंचा सकते हैं। CDMO प्लेटफॉर्म से टोरेंट को लॉन्ग टर्म ग्रोथ का नया रास्ता मिलेगा।'
वहीं, KKR के एशिया पैसिफिक हेड गौरव त्रेहान ने डील के बारे में कहा, 'JB फार्मा का ट्रांसफॉर्मेशन हमारे स्केल-बिल्ड मॉडल का उदाहरण है। हम कंपनी के प्रबंधन के साथ साझेदारी कर गर्व महसूस करते हैं।'
यह डील भारतीय फार्मा सेक्टर में एक अहम कंसोलिडेशन मानी जा रही है। इससे टोरेंट को न सिर्फ घरेलू बाजार में मजबूती मिलेगी, बल्कि वह इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी मौजूदगी को मजबूत कर सकेगी।