Credit Cards

Trump Tariffs Impact on India: ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल में जगी उम्मीद, बढ़ सकता है भारत का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट

ट्रंप टैरिफ से पूरी दुनिया में इकोनॉमिक वर्ल्ड वॉर जैसा माहौल है। लेकिन टैरिफ लगने के बावजूद भारत का टेक्सटाइल सेक्टर इसमें फायदा देख रहा है

अपडेटेड Apr 05, 2025 पर 8:05 AM
Story continues below Advertisement
टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन के मैनेजमेंट का मानना है कि भारत के छोटे और मझोले टेक्सटाइल प्लेयर अब ज्यादा एक्सपोर्ट कर पाएंगे।

Trump Tariffs Impact on India: ट्रंप टैरिफ से पूरी दुनिया में इकोनॉमिक वर्ल्ड वॉर जैसा माहौल है। लेकिन टैरिफ लगने के बावजूद भारत का टेक्सटाइल सेक्टर इसमें फायदा देख रहा है। कई साल से चीन,बांग्लादेश,वियतनाम,श्रीलंका जैसे देश भारत को टेक्सटाइल सेक्टर में कड़ी टक्कर दे रहे थे। अब ट्रंप टैरिफ से गेम बदल सकता है।

अमेरिका ने चीन पर 54%, वियतनाम पर 46%, बांग्लादेश पर 37% जबकि भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। अमेरिका के सालाना टेक्सटाइल इंपोर्ट में भारत का हिस्सा सिर्फ 6% है, जबकि चीन से 21%, वियतनाम से 19% और बांग्लादेश से 9% इंपोर्ट होता है।

टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन के मैनेजमेंट का मानना है कि भारत के छोटे और मझोले टेक्सटाइल प्लेयर अब ज्यादा एक्सपोर्ट कर पाएंगे।


अमेरिका करीब 80 बिलियन डॉलर का टेक्सटाइल इंपोर्ट करता है। जिसमें वित्त वर्ष 2024 में भारत का हिस्सा 10 बिलियन डॉलर का था। पावरलूम डेवलपमेंट & एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल मानता है कि सरकार थोड़ी मदद करे तो एक्सपोर्ट डबल हो सकता है। भारत की कपड़ो की निर्यात बढ़ जाती है तो देश में लाखो नए रोजगार का भी निर्माण होगा।

भारतीय टेक्सटाइल कंपनियां

बतातें चलें कि जिस दिन ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान किया था उस दिन भारतीय टेक्सटाइल और अपैरल (Indian Textile Apparel Companies) कंपनियों को ट्रंप फैसले से काफी फायदा हुआ। हालांकि, इसकी वजह भारत को मिलने वाली छूट नहीं, बल्कि चीन और वियतनाम जैसी बड़ी निर्यातक अर्थव्यवस्थाओं पर लगने वाला भारी शुल्क रहा।

भारत को 27% टैरिफ झेलना पड़ रहा है, लेकिन चीन और वियतनाम को 54% तक का टैरिफ चुकाना होगा। इस बढ़त का असर गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports), रेमंड (Raymond) और अरविंद लिमिटेड (Arvind Ltd.) जैसी कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला था।

Market Next Week: अगला हफ्ता बाजार के लिए रह सकता है भारी, निफ्टी दिखा सकता है 22,600 का लेवल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।