Credit Cards

भारत में 'फूड पार्क' बनाने के लिए 2 अरब डॉलर का निवेश करेगा UAE, चार देशों के समूह 'I2U2' की पहली बैठक में हुआ समझौता

UAE ने चार देशों के समूह 'I2U2' के बीच हुए समझौते के तहत भारत में कई फूड पार्क्स विकसित करने में मदद करने के लिए 2 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया है

अपडेटेड Jul 14, 2022 पर 7:14 PM
Story continues below Advertisement
'I2U2' समूह में भारत, यूएई, अमेरिका और इजराइल शामिल हैं

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत में कई जगहों पर 'एकीकृत फूड पार्क (Food Parks)' बनाने के लिए दो अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है। इससे साउथ एशिया और मिडिल ईस्ट में फूड असुरक्षा की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है। यह ऐलान गुरुवार को भारत और UAE सहित चार देशों की हुई पहली वर्चुअल बैठक के बाद किया गया। बाकी दो अन्य देश इजराइल (Israel) और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) शामिल हैं।

बता दें कि इन चारों देशों ने मिलकर एक नया समूह बनाया है, जिसे 'I2U2' नाम दिया गया है। इसमें 2 बार 'I' का मतलब इंडिया और इजराइज, जबकि दो बार 'U' का मतलब यूएसए और यूएई हैं। गुरुवार को इस समूह के सभी देशों के नेताओं के बीच पहली वर्चुअल बैठक हुई।

बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, इजराइल के प्रधानमंत्री येर लापिद और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान शामिल थे। इसी बैठक में हुए समझौते के तहत UAE ने भारत में फूड पार्क्स के लिए 2 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया।


यह भी पढ़ें- रुपया गिरकर 80 के दहलीज पर, आम आदमी की टूटी कमर, जानिए RBI ने रुपए को बचाने के लिए क्या किया

बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि I2U2 नाम के नेताओं की बैठक का विषय फूड सिक्योरिटी संकट और क्लीन एनर्जी था। चारों नेताओं ने लंबी अवधि और अधिक विविधतापूर्ण खाद्य उत्पादन और उसकी डिलीवरी सिस्टम को सुनिश्चत करने के लिए नए इनोवेटिव उपायों पर चर्चा की। बयान में कहा गया है कि भारत फूड पार्क से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्ध करवाएगा।

I2U2 ने कहा, "भारत इस प्रोजेक्ट के लिए उचित भूमि उपलब्ध करवाएगा और फूड पार्क से किसानों को जोड़ने का काम करेगा। अमेरिका और इजराइल से प्राइवेट सेक्टर को आमंत्रित किया जाएगा और उनकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाएगा। वे प्रोजेक्ट की कुल सस्टेनेबल बनाने में योगदान देते हुए इनोवेटिव समाधानों की पेशकश भी करेंगे।"

इसमें कहा गया कि निवेश से फसल उपज में बढ़ोतरी होगी और इससे दक्षिण एशिया और खाड़ी देशों में खाद्य असुरक्षा से निपटा जा सकेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।