Credit Cards

SBI के लिए अनसिक्योर्ड लोन चिंता की बात नहीं, चेयरमैन दिनेश खारा का बयान

एसबीआई ने आज 4 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। नतीजों की घोषणा के बाद खारा ने कहा, हमें अपनी अनसिक्योर्ड बुक की कोई चिंता नहीं है। हमारी अनसिक्योर्ड बुक हमारी सिक्योर्ड बुक से बेहतर है। हमारी करीब 86 फीसदी अनसिक्योर्ड बुक सैलरीड कस्टमर्स से है

अपडेटेड Nov 04, 2023 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा का कहना है कि अनसिक्योर्ड लोन एसबीआई के लिए चिंता की बात नहीं है।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा का कहना है कि अनसिक्योर्ड लोन एसबीआई के लिए चिंता की बात नहीं है। बता दें कि एसबीआई ने आज 4 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। नतीजों की घोषणा के बाद खारा ने कहा, "हमें अपनी अनसिक्योर्ड बुक की कोई चिंता नहीं है। हमारी अनसिक्योर्ड बुक हमारी सिक्योर्ड बुक से बेहतर है। हमारी करीब 86 फीसदी अनसिक्योर्ड बुक सैलरीड कस्टमर्स से है।"

खारा ने आगे कहा कि बैंक की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट 0.69 फीसदी है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2023 के अंत तक बैंक की कुल अनसिक्योर्ड बुक 3.20 लाख करोड़ रुपये है।

शक्तिकांत दास ने जताई थी चिंता


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर 2023 में मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) में अनसिक्योर्ड क्रेडिट ग्रोथ में हालिया उछाल पर चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) से अपने इंटरनल सर्विलांस मैकेनिज्म को मजबूत करने के लिए कहा। दास ने कहा, "बैंकों और NBFC को सलाह है कि वे अपने इंटरनल सर्विलांस मैकेनिज्म को मजबूत करें, अगर कोई रिस्क हो तो उसे एड्रेस करें और उनके हित में जरूरी सुरक्षा उपाय करें।"

कैसे रहे तिमाही नतीजे

एसबीआई ने जुलाई-सितंबर FY24 तिमाही में 14,330 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले के 13,265 करोड़ रुपये से 8 फीसदी अधिक है। देश के सबसे बड़े लेंडर ने बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। एक्सपर्ट्स ने 14,221 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया था।

तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 39,500 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 31,184 करोड़ रुपये की तुलना में 12.3 फीसदी अधिक है। बैंक की ग्रॉ़स NPA पिछले वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 3.52 फीसदी से कम होकर 2.55 फीसदी रही। दूसरी ओर तिमाही के लिए नेट एनपीए सालाना आधार पर 0.80 फीसदी से सुधरकर 0.64 फीसदी हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।