Credit Cards

अमेरिका का गौतम अदाणी पर बड़ा आरोप, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने में शामिल होने का दावा

अमेरिकी अधिकारी गौतम अदाणी के आचरण के साथ इस बात की जांच कर रहे थे कि अदाणी समूह रिश्वतखोरी में शामिल हो सकता है या नहीं। अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement

अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर एक बड़ा आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि अदाणी, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत ऑफर करने वाली एक स्कीम में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क के प्रॉसीक्यूटर्स ने बुधवार को आरोप लगाया कि अदाणी और अन्य डिफेंडेंट्स ने अमेरिकी निवेशकों से पैसे जुटाने की कोशिश करते हुए स्कीम के बारे में झूठ बोला।

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी, ब्रायन पीस ने एक बयान में कहा, "डिफेंडेंट्स ने अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की एक विस्तृत योजना बनाई।"

किस एंगल से जांच कर रहे थे अमेरिकी अधिकारी


ब्लूमबर्ग ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी गौतम अदाणी के आचरण के साथ इस बात की जांच कर रहे थे कि अदाणी समूह रिश्वतखोरी में शामिल हो सकता है या नहीं। जांच में यह भी देखा गया कि कहीं एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर फेवरेबल ट्रीटमेंट के लिए भारत में अधिकारियों को गलत तरीके से पेमेंट तो नहीं किया गया।

Zomato के CEO का दिलचस्प ऑफर, कंपनी में चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त होने के लिए देने होंगे 20 लाख रुपये

4 लोगों पर सबूत मिटाने का आरोप

अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने यह भी आरोप लगाया कि 4 अन्य डिफेंडेंट्स ने इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाकर और न्याय विभाग, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और FBI के प्रतिनिधियों से झूठ बोलकर न्याय में बाधा डालने की साजिश रची। SEC ने बुधवार को एक अलग दीवानी मुकदमा यानि सिविल लॉसूट दायर किया। गौतम अदाणी पर रिश्वत की साजिश में शामिल होने के आरोप के बाद अदाणी समूह की ओर से जारी किए गए बॉन्ड्स में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 10 सेंट की गिरावट आई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।