Credit Cards

Reciprocal Tariffs से ज्वेलरी इंडस्ट्री में मंदी का खतरा, लाखों लोग हो सकते हैं बेरोजगार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत के $32 बिलियन के रत्न और आभूषण उद्योग को बड़ा झटका लग सकता है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिस्पर्धा कमजोर होगी, लाखों लोगों की नौकरी जाने की नौबत आ सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड Apr 03, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट का कहना है कि नए टैरिफ से सोने और हीरे का कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित होगा।

Reciprocal Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) का ऐलान कर दिया है। इससे भारत के $32 बिलियन के रत्न और आभूषण (Gems & Jewellery) उद्योग को भारी झटका लग सकता है, क्योंकि यह निर्यात के लिए अमेरिका पर काफी हद तक निर्भर है। भारत की जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री करीब 34% यानी $11.58 बिलियन का एक्सपोर्ट सिर्फ अमेरिका को करती है।

इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि टैरिफ बढ़ाने से भारत की प्रतिस्पर्धा कमजोर पड़ सकती है। इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है और लाखों लोगों की नौकरियों को खतरा हो सकता है।

सोने और हीरे के निर्यात को सबसे ज्यादा नुकसान


एक्सपर्ट का कहना है कि नए टैरिफ से सोने और हीरे का कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। SEEPZ Gems & Jewellery Manufacturers’ Association (SGJMA) के प्रेसिडेंट आदिल कोटवाल (Adil Kotwal) के मुताबिक, टैरिफ बढ़ने के बाद अमेरिका में भारत के सोने और हीरे से बने प्रोडक्ट की मांग घट सकती है।

वहीं, All India Gem and Jewellery Domestic Council (GJC) का कहना है कि यह सिर्फ टैक्स का मामला नहीं है, बल्कि इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार का संतुलन भी बदल जाएगा।

Gems, jewellery exports dip 82.31% in April-May to Rs 4,328.54 crore

भारत की अर्थव्यवस्था पर कितना असर होगा?

भारत हर साल दुनिया भर में $32.85 बिलियन का जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट करता है। इसमें से 30.28% ($9.95 बिलियन) सिर्फ अमेरिका को जाता है। 2024 में अमेरिका ने कुल $89.12 बिलियन के आभूषण आयात किए थे। इसमें से 12.99% ($11.58 बिलियन) भारत से भेजे गए थे।

Kama Jewellery के मैनेजिंग डायरेक्टर कोलिन शाह (Colin Shah) का कहना है कि अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी नीति का असर बहुत गंभीर हो सकता है। अब तक ढीले हीरों (Loose Diamonds) पर 0% टैक्स था, लेकिन अब यह 20% तक बढ़ सकता है। वहीं, गोल्ड ज्वेलरी पर 5.5-7% तक टैक्स लग सकता है।

किन प्रोडक्ट पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?

भारत से अमेरिका को सबसे ज्यादा हीरे और सोने की ज्वेलरी निर्यात की जाती है। इनमें शामिल हैं:

  • कट और पॉलिश किए हुए हीरे – $5.6 बिलियन
  • स्टडेड गोल्ड ज्वेलरी – $2.55 बिलियन
  • साधारण सोने की ज्वेलरी – $267 मिलियन
  • लैब-ग्रो डायमंड्स – $831 मिलियन
  • सिल्वर ज्वेलरी – $320 मिलियन

Gold jewellery sales may rise 30% this festive season on attractive pricing: GJC

क्या अमेरिका में भारत की प्रतिस्पर्धा कमजोर होगी?

इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि नए टैरिफ के कारण थाईलैंड, वियतनाम और कोरिया जैसे देश भारतीय उत्पादों से सस्ते विकल्प दे सकते हैं। इससे भारत की बाजार हिस्सेदारी के साथ मुनाफा भी घट सकता है। साथ ही, सप्लाई चेन में भी रुकावटें आ सकती हैं। इससे कंपनियों को व्यापार के नए रास्ते तलाशने या प्रोडक्शन विदेश में शिफ्ट करने पर विचार करना पड़ सकता है।

भारत के लिए रत्न और आभूषण उद्योग तीसरा सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र है। यह लाखों लोगों को रोजी-रोटी देता है। अगर अमेरिका से ऑर्डर घटते हैं, तो इस सेक्टर में बड़ी मंदी आ सकती है।

यह भी पढ़ें : भारत के टेक्सटाइल सेक्टर से गोल्ड तक, ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी से किसे हुआ फायदा?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।