Viacom18 ने Warner Bros के साथ की डील, JioCinema पर देख सकेंगे हैरी पोटर और गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे सीरीज

इस डील के तहत अब जियो सिनेमा यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जल्द ही सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर और डिस्कवरी जैसे शोज देख सकेंगे। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर HBO फिल्में व सीरीज भी देखे जा सकेंगे। हालांकि, इस डील के फाइनेंशियल का खुलासा अभी नहीं हुआ है

अपडेटेड Apr 27, 2023 पर 10:06 PM
Story continues below Advertisement
Viacom18 ने हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros Discovery Inc) के साथ एक साझेदारी की है।

रिलायंस के निवेश वाली मीडिया कंपनी Viacom18 ने हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros Discovery Inc) के साथ एक साझेदारी की है। इस डील को हॉलीवुड कंटेंट को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ऐप (JioCinema) पर लाने के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस डील के तहत अब जियो सिनेमा यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जल्द ही सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर और डिस्कवरी जैसे शोज देख सकेंगे। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर HBO फिल्में व सीरीज भी देखे जा सकेंगे। हालांकि, इस डील के फाइनेंशियल का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

क्यों खास है यह डील

सूत्र ने कहा कि यह साझेदारी एक्सक्लुसिव होगी और जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर वॉर्नर ब्रदर्स के कई बेहतरीन शोज का लुत्फ उठाया जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक इस डील के तहत वॉर्नर अपनी अधिकांश पॉपुलर शोज को एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) जैसे अन्य भारतीय प्लेटफॉर्म को ऑफर कर सकेंगे। सूत्र ने बताया कि यह एक खास डील है, जिसके तहत JioCinema पर भारत में वार्नर, HBO के तमाम शोज देखे जा सकेंगे। वार्नर और वायकॉम18 दोनों ने ही इस मामले में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।


बढ़ रही है जियो सिनेमा की लोकप्रियता

इस समय जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग हो रहा है, जिसने इसे बेहद पॉपुलर बना दिया है। Viacom18 ने 2023 से 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर में आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं, जो पहले Disney के पास थे।

सक्सेशन सहित HBO के कई टॉप रेटेड शो इस साल 31 मार्च तक डिज्नी हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर भारत में उपलब्ध थे। हालांकि, दोनों कंपनियों के बीच की यह डील अब खत्म हो गई है। इस डील के ज़रिए JioCinema का मुकाबला नेटफ्लिक्स और डिज्नी हॉटस्टार जैसे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से होगा। ऐसे प्लेटफॉर्म सस्ते मोबाइल डेटा के चलते तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Apr 27, 2023 10:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।