Vistara को दुनिया की टॉप- 20 एयरलाइनों की लिस्ट में मिली जगह, जानें कौन है 2022 की सबसे बेस्ट एयरलाइंस

Qatar Airways को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का दर्जा दिया गया है। जबकि इस लिस्ट में सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) लिमिटेड और अमीरात (Emirates) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं

अपडेटेड Sep 26, 2022 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
बेस्ट फर्स्ट क्लास केबिन का अवार्ड सिंगापुर एयरलाइंस को मिला, जबकि कतर एयरवेज को बेस्ट बिजनेस क्लास के लिए चुना गया

Worlds Best Airlines 2022: देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा (Vistara) ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। ग्लोबल एयर ट्रांसपोर्ट रेटिंग ऑर्गेनाइजेशन स्काईट्रैक्स के वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स 2022 (Skytrax World Airline Awards 2022) में विस्तारा को शामिल किया गया है।

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स 2022 में कतर एयरवेज (Qatar Airways) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का दर्जा दिया गया है। जबकि इस लिस्ट में सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) लिमिटेड और अमीरात (Emirates) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज कंपनी (All Nippon Airways Co.) और ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरवेज लिमिटेड (Qantas Airways Limited) ने शीर्ष पांच में जगह बनाई।


ये भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली अंतरिम जमानत

स्काईट्रैक्स के अनुसार, "सिंगापुर एयरलाइंस की ग्राहक सेवा के प्रति समर्पण से बढ़ी है।" हॉन्गकॉन्ग की मशहूर एयरलाइन कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific) छठे स्थान से गिरकर 16वें स्थान पर आ गया है।

अलग-अलग कैटेगरी में दिया गया अवार्ड

बेस्ट फर्स्ट क्लास केबिन का अवार्ड सिंगापुर एयरलाइंस को मिला, जबकि कतर एयरवेज को बेस्ट बिजनेस क्लास के लिए चुना गया। वर्जिन अटलांटिक एयरवेज लिमिटेड ने प्रीमियम इकोनॉमी और अमीरात को सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी केबिन के लिए सम्मानित किया गया।

अन्य कैटेगरी में सिंगापुर एयरलाइंस के बजट कैरियर Scoot ने सर्वश्रेष्ठ लंबी दूरी की कम लागत वाली एयरलाइन के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, सिंगापुर एयरलाइंस को सर्वश्रेष्ठ केबिन स्टाफ के लिए पुरस्कृत किया गया। एएनए केबिन की सफाई के मामले में भी सिंगापुर एयरलाइंस ने पहला स्थान हासिल किया।

स्काईट्रैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एडवर्ड प्लास्टेड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कतर एयरवेज कोविड -19 महामारी के दौरान लगातार उड़ान भरने वाली सबसे बड़ी एयरलाइन थी। वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स का ऐलान एक ऑनलाइन सर्वे के बाद किया गया।

ये हैं दुनिया की टॉप-20 एयरलाइंस

Qatar Airways

Singapore Airlines

Emirates

All Nippon Airways (ANA)

Qantas Airways

Japan Airlines

Turk Hava Yollari (Turkish Airlines)

Air France

Korean Air

Swiss International Air Lines

British Airways

Etihad Airways

China Southern

Hainan Airlines

Lufthansa

Cathay Pacific

KLM

EVA Air

Virgin Atlantic

Vistara

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 26, 2022 12:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।