बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े उगाही के मामले में बड़ी राहत मिली है। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। जैकलीन फर्नांडीज को आज सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।
वह कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी के तौर पर अदालत में पेश हुई थीं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रोविजनल ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट अदालत के समक्ष एक पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें उन्हें एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए जैकलीन को 26 सितंबर को पेश होने को कहा था।
इससे पहले दिल्ली पुलिस मामले में अभिनेत्री की कथित भूमिका को लेकर दो बार पूछताछ कर चुकी है। उन पर सुकेश से करोड़ों रुपये के गिफ्ट लेने का आरोप उस समय लगा है जब वह तिहाड़ जेल में था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसकी जांच की जा रही थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है। साथ ही जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने अभिनेत्री को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी, जब तक उनकी नियमित जमानत कोर्ट में लंबित है।
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 अक्टूबर तय की गई है। दिल्ली पुलिस अब तक इस मामले में फर्नांडीज से दो बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं, इसी मामले में अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई है।
चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है। इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं। ईडी के मुताबिक, फर्नांडिस और नोरा फतेही को चंद्रशेखर से लग्जरी कार और करोड़ों रुपये के महंगे तोहफे मिले थे।