WazirX को बड़ी राहत, जांच के बाद ED ने कंपनी के बैंक खातों से रोक हटाई

WazirX के खिलाफ ED की जांच शुरू होने के बाद कंपनी को जबरदस्त झटका लगा था। यहां तक कि अमेरिकी क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी Binance ने भी WazirX के साथ अपना नाता तोड़ लिया था

अपडेटेड Sep 12, 2022 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
। WazirX ने बताया कि कंपनी ने जांच में ED के साथ पूरा सहयोग किया और हर जरूरी डिटेल मुहैया कराई

क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म WazirX के बैंक खातों से ED ने रोक हटा दी है। WazirX ने सोमवार 12 सितंबर को इसकी जानकारी दी। WazirX ने बताया कि कंपनी ने जांच में ED के साथ पूरा सहयोग किया और हर जरूरी डिटेल मुहैया कराई। जांच पूरी होने के बाद ED ने WazirX के खातों को अनफ्रीज कर दिया है।

क्रिप्टो प्लेटफॉर्म WazirX ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया, "बेहद बारीकी से अंदरूनी जांच करने के बाद WazirX ने पाया कि ED ने जिन यूजर्स की जानकारी मांगी थी उसे हमने पहले ही संदिग्ध माना था। इन यूजर्स को हमने 2020-2021 में ही ब्लॉक कर दिया था।"

WazirX के खिलाफ ED की जांच शुरू होने के बाद कंपनी को जबरदस्त झटका लगा था। यहां तक कि अमेरिकी क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी Binance ने भी WazirX के साथ अपना नाता तोड़ लिया था। ED ने जैसी ही WazirX के खातों को सील किया Binance के CEO चांगपेंग ज़ाओ (Changpeng Zhao) ने कहा कि  WazirX पर उनका मालिकाना हक नहीं है। जबकि माना जा रहा था कि दोनों के बीच 2019 में यह डील हुई थी। इसके बाद ट्विटर पर WazirX के को-फाउंडर निश्चल शेट्टी और ज़ाओ के बीच 6 अगस्त और 7 अगस्त को खूब सवाल जवाब हुआ।


WazirX ने सोमवार को अपने ब्लॉग के जरिए बताया, "ED ने 16 फिनटेक कंपनियों और इंस्टैंट लोन ऐप्स के खिलाफ जांच शुरू की है। इनमें से कुछ WazirX का प्लैटफॉर्म इस्तेमाल करते थए। WazirX ने जांच में ED को पूरा सहयोग दिया और हर जानकारी मुहैया कराई है। इसके साथ ही जिन कंपनियों पर आरोप हैं उनसे जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी सौंप दिए गए हैं।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2022 1:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।