Credit Cards

कौन हैं दर्शन हीरानंदानी? तृणमूल सासंद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों के बाद सुर्खियों में हैं रियल एस्टेट उद्यमी

महुआ मोइत्रा घूसखोरी विवाद में घिरे दर्शन हीरानंदानी रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के CEO हैं। इस ग्रुप का मालिकाना हक हीरानंदानी फैमिली के पास है। दर्शन हीरानंदानी फैमिली ऑफिस, निडर ग्रुप के CEO भी हैं। 42 साल के दर्शन हीरानंदानी, रियल एस्टेट उद्यमी निरंजन हीरानंदानी के पुत्र और उत्तराधिकारी हैं। हीरानंदानी ने रॉचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क से एमबीए और बीएससी की डिग्री हासिल की है

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 9:56 PM
Story continues below Advertisement
बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए गिफ्ट और कैश स्वीकार किया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए गिफ्ट और कैश स्वीकार किया है। आरोपों के मुताबिक, मोइत्रा ने जो सवाल पूछे हैं वे उद्यमी दर्शन हीरानंदानी के कारोबारी हितों से जुड़े हैं। हम आपको बता रहे हैं कि दर्शन हीरानंदानी कौन हैं?

महुआ मोइत्रा घूसखोरी विवाद में घिरे दर्शन हीरानंदानी रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के CEO हैं। इस ग्रुप का मालिकाना हक हीरानंदानी फैमिली के पास है। दर्शन हीरानंदानी फैमिली ऑफिस, निडर ग्रुप के CEO भी हैं।

42 साल के दर्शन हीरानंदानी, रियल एस्टेट उद्यमी निरंजन हीरानंदानी के पुत्र और उत्तराधिकारी हैं। वह डेटा सेंटर ऑपरेटर योट्टा डेटा सर्विसेज (Yotta Data Services), ऑयल एंड गैस और इससे जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एच-एनर्जी, टार्क सेमीकंडक्टर्स (Tarq Semiconductors) और कंज्यूमर सर्विसेज तेज प्लैटफॉर्म्स (Tez Platforms) के चेयरमैन भी हैं।


लिंक्डइन प्रोफाइल (LinkedIn profile) के मुताबिक, दर्शन हीरानंदानी ने रॉचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क से एमबीए और बीएससी की डिग्री हासिल की है। प्रोफाइल के मुताबिक, 'दर्शन हीरानंदानी को अपने रियल एस्टेट बिजनेस को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाने और ग्रुप को डेटा सेंटर, क्लाउड कंप्यूटिंग, एनर्जी और इंडस्ट्रियल वेयरहाउसिंगऔर लॉजिस्टिक्स जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में डायवर्सिफाई करने का श्रेय भी जाता है।'

उन्होंने 2004 में ग्रुप का पहला विदेशी वेंचर 23 मरीना (23 Marina) दुबई में लॉन्च किया था। इसके बाद उन्होंने एच-एनर्जी (H-Energy) की स्थापना की, जिसे उन्होंने खुद से डिवेलप किया था। साल 2020 में उन्होंने योट्टा डेटा सर्विसेज (Yotta Data Services) को शुरू किया, जो देश का प्रमुख डेटा सेंटर डिवेलपर और ऑपरेटर है।

दर्शन हीरानंदानी ने 2020 में ही इंडस्ट्रियल पार्क प्लेटफॉर्म ग्रीनबैस तैयार किया, जिसके लिए ग्रुप ने ब्लैकस्टोन के साथ पार्टनरशिप की है। ग्रीनबेस देश का सबसे बड़ा प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल पार्क डिवेलपर है। दर्शन एसोचैम से भी जुड़े हैं और चैंबर की कई काउंसिल के प्रमुख हैं। वह अपने संस्थान रॉचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के मेंबर भी है।

हीरानंदानी ग्रुप के बारे में

निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने 1978 में बिजनेस शुरू किया था। कंपनी ने 4.8 करोड़ वर्ग फुट का निर्माण कार्य किया है, जिसमें 3.5 करोड़ वर्ग फुट के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जबकि तकरीबन 1.4 करोड़ के कमर्शियल प्रोजेक्ट्स हैं। ये प्रोजेक्ट्स पवई, पनवेल, थाणे, चेन्नई और अहमदाबाद में मौजदू हैं। निरंजन हीरानंदानी ने अप्रैल 2023 में मनीकंट्रोल को बताया था कि कंपनी की योजना पुरानी बिल्डिंग्स के री-डिवेलपमेंट के बिजनेस में भी एंट्री करने की है और इस बारे में औपचारिक ऐलान आगामी महीनों में किया जा सकता

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।