Credit Cards

कौन हैं शशिधर जगदीशन? HDFC Bank के MD, जो 29 साल से हैं बैंक के साथ; अब फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोप में घिरे

जगदीशन मुंबई विश्वविद्यालय से साइंस (फिजिक्स) में ग्रेजुएट हैं, साथ ही एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। HDFC Bank ने अपने MD और CEO पर लगे आरोपों को बे​बुनियादी और बेतुका बताते हुए इनका खंडन किया है। साथ ही इस मामले में कानूनी मदद लेने का संकेत दिया है

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
शशिधर जगदीशन 27 अक्टूबर, 2020 से HDFC Bank के MD और CEO हैं।

प्राइवेट सेक्टर का HDFC Bank और इसके CEO व MD शशिधर जगदीशन सुर्खियों में हैं। वजह है उन पर लगे गबन के आरोप। इन आरोपों को लगाया है मुंबई के लीलावती अस्पताल की देखरेख करने वाली लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (LKMM ट्रस्ट)। ट्रस्ट ने HDFC Bank के सीईओ के अलावा, पूर्व बैंक अधिकारियों सहित 8 लोगों पर आरोप लगाया है कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध संपत्ति लेनदेन के माध्यम से 25 करोड़ रुपये का हेरफेर होने दिया। रेड अलर्ट के बावजूद वे ट्रांसफर को रोकने में विफल रहे और उचित जांच के बिना खाते को बंद करने की इजाजत दी।

ट्रस्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जगदीशन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की अपील की है। साथ ही उन पर मुकदमा चलाने का भी आग्रह किया है। इतना ही नहीं ट्रस्ट का मालिकाना हक रखने वाले मेहता परिवार की ओर से शशिधर जगदीशन के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

कितने अनुभवी हैं शशिधर जगदीशन?


शशिधर जगदीशन 27 अक्टूबर, 2020 से HDFC Bank के एमडी और सीईओ हैं। उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में किए गए अपने काम के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। उनके नेतृत्व में बैंक को भी कई सम्मान हासिल हुए। अपने दोस्तों और सहकर्मियों के बीच वह शशि के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने साल 1996 में एचडीएफसी बैंक को जॉइन किया था। शुरुआत फाइनेंस डिपार्टमेट में मैनेजर के तौर पर की। 1999 में वह बिजनेस हेड-फाइनेंस बने और 2008 में उन्हें चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया गया। जगदीशन ने 12 वर्षों तक फाइनेंस फंक्शंस का नेतृत्व किया और बैंक के रणनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 2019 में, जगदीशन को लीगल और सेक्रेटेरियल, ह्यूमन रिसोर्सेज, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एडमिनिस्ट्रेशन और सीएसआर में अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिलीं।

कहां से की है पढ़ाई

जगदीशन मुंबई विश्वविद्यालय से साइंस (फिजिक्स) में ग्रेजुएट हैं, साथ ही एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। उनके पास शेफील्ड यूनिवर्सिटी, यूके से मनी, बैंकिंग और फाइनेंस के अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री है। मुंबई के माटुंगा में जन्मे और पले-बढ़े जगदीशन अपनी पत्नी और बेटे के साथ इसी शहर में रहते हैं। HDFC Bank जॉइन करने से पहले जगदीशन ने डॉयचे बैंक एजी, मुंबई में काम किया।

रिया चक्रवर्ती के स्टार्टअप 'चैप्टर 2 ड्रिप' का मुंबई में खुला पहला ऑफलाइन स्टोर, ₹40 करोड़ तक पहुंची वैल्यूएशन

खाना बनाने का रखते हैं शौक

अपने खाली समय में, जगदीशन को खाना बनाना पसंद है, जिसमें उन्हें ‘थायिर शादम’ (दही चावल) का खास शौक है। हर वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के लिए खाना बनाने की बारी उनकी होती है। जगदीशन को कर्नाटक संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फिट रहने के लिए साइकिल चलाना भी पसंद है।

जगदीशन पर LKMM ट्रस्ट के और क्या आरोप

एलकेएमएम ट्रस्ट की जगदीशन के खिलाफ की गई मांग का सपोर्ट मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट के 30 मई के आदेश से होता है। आदेश में बांद्रा पुलिस को जगदीशन और 7 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में दावा किया गया है कि जगदीशन ने एक मौजूदा ट्रस्टी के पिता को कथित रूप से परेशान करने के लिए ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य से 2.05 करोड़ रुपये लिए थे। यह लेन-देन कथित तौर पर वर्तमान ट्रस्ट सदस्यों को मिली हाथ से लिखी एक डायरी में दर्ज है। अदालत ने पुलिस को आगे सबूत इकट्ठा करने का निर्देश दिया है। ट्रस्ट ने चिंता जताई है कि ट्रस्ट के पूर्व सदस्यों ने अतिरिक्त सबूत नष्ट कर दिए होंगे।

क्या है HDFC Bank का कहना

HDFC Bank ने अपने एमडी और सीईओ पर लगे आरोपों को बे​बुनियादी और बेतुका बताते हुए इनका खंडन किया है। साथ ही इस मामले में कानूनी मदद लेने का संकेत दिया है। बैंक ने एक बयान में कहा, "HDFC Bank के MD और CEO शशिधर जगदीशन को बेईमान व्यक्ति निशाना बना रहे हैं। वे बैंक को लंबे समय से बकाया कर्ज की वसूली से रोकने के लिए कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।" बैंक का कहना है कि ट्रस्टी प्रशांत मेहता और उनके परिवार के सदस्यों पर एचडीएफसी बैंक का काफी बकाया है। मेहता ने कभी भी इस बकाए को नहीं चुकाया।

पहले सैलरीज में देर अब ऐप में तकनीकी खराबी, बढ़ रही है KiranaPro की मुश्किल

बैंक ने पिछले दो दशकों में वसूली और एनफोर्समेंट की कार्रवाई की है और हर स्तर पर प्रशांत मेहता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने कई परेशान करने वाली कानूनी कार्रवाई की हैं। सुप्रीम कोर्ट सहित सभी स्तरों पर लगातार विफल होने के बाद, अब उन्होंने बैंक के एमडी और सीईओ के खिलाफ इस तरह का हथकंडा अपनाया है। मेहता ने बैंक और उसके एमडी और सीईओ को डराने और धमकाने के एकमात्र उद्देश्य से जगदीशन पर दुर्भावनापूर्ण व्यक्तिगत हमले किए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।