Credit Cards

Wipro Consulting ने अमित कुमार को बनाया मैनेजिंग पार्टनर और ग्लोबल हेड, क्या है खासियत

अमित कुमार दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। Wipro में इस रोल से पहले कुमार ने एक्सेंचर कंसल्टिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया हुआ है

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
कुमार Wipro के CEO और MD श्रीनि पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे।

IT कंपनी विप्रो ने अमित कुमार को विप्रो कंसल्टिंग (Wipro Consulting) के मैनेजिंग पार्टनर और ग्लोबल हेड के तौर पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि न्यूयॉर्क में रह रहे अमित कुमार चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) श्रीनि पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही विप्रो के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल होंगे।

बयान में कहा गया है कि कुमार को उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत में 24 वर्षों से अधिक का कंसल्टिंग एक्सपीरियंस है। वह कंसल्टिंग बेस्ड, AI-पावर्ड ग्रोथ को आगे बढ़ाने की विप्रो की को​शिशों का नेतृत्व करेंगे। साथ ही कारोबार और टेक्नोलॉजी में बदलावों के माध्यम से क्लाइंट्स को गाइड करेंगे।

पहले किस कंपनी में थे कुमार


विप्रो में इस रोल से पहले कुमार ने Accenture Consulting के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया हुआ है। पिछले 17 साल में Accenture Consulting में उनके रोल में अमेरिका के मार्केट और इंडस्ट्री X कंसल्टिंग शामिल थे। अमित दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।

Navi में सचिन बंसल ने छोड़ा CEO का पद, संभालेंगे एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी; 2 नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अपॉइंट

विप्रो के CEO और MD श्रीनि पल्लिया का कहना है, ‘‘इनोवेशन और रिजल्ट-ड्रिवन अप्रोच के प्रति जुनून के साथ-साथ उम्दा बिजनेस ग्रोथ लाने में कुमार का अनुभव उन्हें हमारे कंसल्टिंग बिजनेस को एक रोमांचक नए भविष्य की ओर ले जाने और हमारे क्लाइंट्स को बेहतर वैल्यू प्रदान करने के लिए आदर्श लीडर बनाता है।

बयान के मुताबिक, अमित कुमार का कहना है, "मैं ऐसे महत्वपूर्ण समय में विप्रो में शामिल होने के लिए सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। विकसित हो रहा AI लैंडस्केप, कारोबारों के लिए इनोवेशन और नेतृत्व के अभूतपूर्व मौके पेश करता है। मैं विप्रो की प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर काम करने और वैश्विक स्तर पर कंसल्टिंग एक्सीलेंस के लिए नए बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार हूं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।