यस बैंक (Yes Bank) ने मंगलवार 20 सितंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने करीब 6 अरब डॉलर (480 अरब रुपये) के बैड लोन को प्राइवेट इक्विटी फर्म जेसी फ्लावर्स (JC Flowers) की बिक्री को मंजूरी दे दी है। बैंक ने बताया कि NPA पोर्टफोलियो के लिए जेसी फ्लावर्स के 48,000 करोड़ की बेस बोली को किसी ने चुनौती नहीं दी थी, जिसके बाद इसे मंजूरी दी गई।
बैंक ने बताया, स्विस चैलेंज प्रॉसेस (स्ट्रेस्ड एसेट्स की बिक्री के लिए चैलेंजर बोलियां मंगाने की एक प्रक्रिया) खत्म होने कके बाद, बैंक के बोर्ड ने जेसी फ्लावर्स एआरसी (JC Flowers ARC) को आज विजेता घोषित किया।
Yes Bank ने एक नियामकीय फाइलिंग्स में बताया, "स्विस चैलेंज प्रक्रिया अब खत्म हो गई है और बैंक को बेस बोली की चुनौती में कोई भी बोली नहीं मिली है। ऐसे में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 मई को हुई बैठक में JC Flowers ARC को स्विस चैलेंज प्रक्रिया का विजेता घोषित करने को मंजूरी दे दी है।"
इसके अलावा बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 सितंबर को हुई बैठक में जेसी फ्लावर्स ARC में बैंक की तरफ से 19.99 फीसदी के अधिग्रहण के लिए जरूरी निवेश को भी मंजूरी दी। इस मामले में अभी रेगुलेटर्स से मंजूरी लेना बाकी है।
आर गांधी बने YES बैंक के पार्ट-टाइम चेयरमैन
आरबीआई (RBI) के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी (R Gandhi) को मंगलवार को यस बैंक (YES Bank) का पार्ट-टाइम चेयरमैन नियुक्ति किया गया। RBI से उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है। उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है।
बैंक ने एक नियामकीय फाइलिंग्स में बताया, "बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिश के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने 20 सितंबर 2022 के लेटर के जरिए श्री राम सुब्रमण्यम गांधी को नॉन-एग्जिक्यूटिव (पार्ट-टाइम) चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के तहत 3 सालों की अवधि के लिए हुई है, जो आज 20 सितंबर 2022 से प्रभावी होगी।"
यस बैंक के शेयर 1 साल में 26% चढ़ें
इस बीच यस बैंक के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 0.61 फीसदी चढ़कर 16.45 रुपये पर बंद हुए। साल 2022 की शुरुआत से अब तक यस बैंक के शेयरों करीब 17 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 26 फीसदी का रिटर्न दिया है।