Zomato ने Paytm के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण को दी मंजूरी, ₹2048 करोड़ में हुई डील

Zomato to buy Paytm ticketing units for $244 million: जोमैटो ने पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों ने आज 21 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। पेटीएम के मुताबिक यह डील ₹2048.4 करोड़ रुपये में हुई है

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 10:04 PM
Story continues below Advertisement
Zomato ने Paytm के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने पेटीएम (Paytm) के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों ने आज 21 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। पेटीएम ने कहा कि उसने ₹2048.4 करोड़ रुपये में जोमैटो को एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस बेचने पर सहमति जताई है। इस अधिग्रहण के साथ जोमैटो 'गोइंग-आउट' सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहता है। वहीं, दूसरी ओर संकट से जूझ रही फिनटेक कंपनी पेटीएम अपनी कोर फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करना चाहती है।

Zomato ने हाल ही में लॉन्च किया है District ऐप

आज 21 अगस्त को जोमैटो और पेटीएम के बोर्ड ने कैश ट्रांजेक्शन को मंजूरी दे दी। इस महीने की शुरुआत में जोमैटो ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए डिस्ट्रिक्ट ऐप के लॉन्च की घोषणा की थी। इस ऐप के माध्यम से कंपनी का मकसद फिल्मों से लेकर शॉपिंग तक अपना बिजनेस बढ़ाना है।


Zomato का बिजनेस बढ़ाने का प्लान

CEO दीपिंदर गोयल द्वारा शेयरधारकों को लिखे पत्र में इस कदम का खुलासा किया गया। इसके साथ जोमैटो ने लाइफस्टाइल सर्विसेज में एंट्री की है, जिसमें फूड, फिल्में, स्पोर्ट्स टिकट, लाइव परफॉर्मेंस, शॉपिंग समेत बहुत कुछ शामिल है। ये सभी सर्विसेज कस्टमर्स को सिंगल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस, जिसमें मूवी, स्पोर्ट्स और इवेंट शामिल हैं, 12 महीने तक की ट्रांजिशन पीरियड के दौरान पेटीएम ऐप पर उपलब्ध रहेंगे।

Paytm का बयान

Paytm ने कहा, "यह ट्रांजेक्शन पेटीएम के लिए महत्वपूर्ण प्रॉफिट जरनेट करेगा और कैश आय बैलेंस शीट को और मजबूत करेगी। लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर मजबूत फोकस के साथ कंपनी पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन के कोर बिजनेस एरिया का विस्तार करके अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस से रेवेन्यू को सब्सीट्यूट करने में कॉन्फिडेंट है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।